scriptFrench Open 2020: नोवाक जोकोविच की जीत के साथ शुरुआत, सीधे सेटों में यमेर को हराया | Novak Djokovic Crushes Mikael Ymer To Start French Open Campaign | Patrika News
Tennis News

French Open 2020: नोवाक जोकोविच की जीत के साथ शुरुआत, सीधे सेटों में यमेर को हराया

विश्व के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ( Novak Djokovic ) ने जीत के साथ खोला अपना खाता, 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने पर है नजर। मई-जून में रहे विवादों में….French Open, Novak Djokovic, French Open 2020,

Sep 30, 2020 / 01:19 pm

भूप सिंह

novak_djokovic.jpg

नई दिल्ली। विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ( novak djokovic) ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में जीत से साथ अपना खाता खोला है। जोकोविच ने पहले मैच में स्वीडन के मिखाइल यमेर ( Mikael Ymer) को हरा दिया। उनकी नजर 18वें ग्रैंड स्लैम का खिताब (18th Grand Slam title) अपने नाम करने पर है। उन्होंने पहले मैच में यमेर को खेलने का कोई मौका नहीं दिया। जोकोविच ने यमेर को सीधे सेटों 6-0, 6-2, 6-3 से मात दी। जीत के बाद जोकोविच ने खिताब को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ने कहा, ‘यहां मेरा लक्ष्य खिताब के लिए लड़ना है।’

यह भी पढ़ें

IPL 2020, KKR vs RR:जानें राजस्थान और कोलकाता टीमों की प्लेइंग XI

दूसरे दौर में जोकोविच का सामना रिकार्ड्स बेरानकिस से होगा। बेरानकिस का आगाज भी टूर्नामेंट में शानदार रहा है। बेरानकिस ने बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन को 6-1, 6-4, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें

IPL 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी Virat Kohli का फ्लॉप शो जारी, 3 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन

विवादों में रहे हैं जोकोविच
जोकोविच को साल 2020 कुछ खास रास नहीं आ रहा है। उन्हें कई मौकों पर विवादों का सामना करना पड़ा है। जोकोविच मई-जून में एक टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करवाने की वजह से इसलिए विवादों में आ गए थे, क्योंकि वहां कोरोना वायरस के कई मामले पाए गए। यहां तक कि खुद जोकोविच भी कोरोना संक्रमित हुए थे। वहीं यूएस ओपन में जोकोविच के पास अपने नाम खिताब करने का सुनहरा मौका था। लेकिन गुस्से आकर जोकोविच ने गेंद फेंकी जो जाकर फील्ड अंपायर को लगी और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

Hindi News / Sports / Tennis News / French Open 2020: नोवाक जोकोविच की जीत के साथ शुरुआत, सीधे सेटों में यमेर को हराया

ट्रेंडिंग वीडियो