scriptIND vs IRE 3rd ODI highlights: भारत ने दर्ज़ की वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को 304 रन से हरा 3-0 से किया सूपड़ा साफ | India beat ireland by 304 runs in women ODI match clean sweep the series by 3-0 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs IRE 3rd ODI highlights: भारत ने दर्ज़ की वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को 304 रन से हरा 3-0 से किया सूपड़ा साफ

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 304 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 116 रन और पहला मुकाबला छह विकेट से जीता था।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 06:05 pm

Siddharth Rai

India Women vs Ireland Women, 3rd ODI Highlights: कप्तान स्मृति मंधाना और सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के तूफानी शतक के बाद दीप्ति शर्मा और तनुजा कवर की जोरदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 304 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह भारतीय टीम के वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

संबंधित खबरें

भारत के 435 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 24 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। कप्तान गैबी लुईस (एक) को तितास साधु ने एलबीडबल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। क्रिस्टिना कुल्टर रीली (शून्य) को सायली सातघरे ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद सारा फोर्ब्स और ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।
15वें ओवर में तनुजा कंवर ने ऑर्ला प्रेंडरगस्ट (36) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सारा फोर्ब्स (41) रनआउट हुई। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने लॉरा डेलेनी (10), ली पॉल (15) को आउट किया। आर्लीन केली (दो), जॉर्जिना डेम्पसी (शून्य) पर रनआउट हुई। 31वें ओवर में अवा कैनिंग (दो) नौवें विकेट के रूप में आउट हुई। दीप्ति शर्मा ने 32वें ओवर की चौथी गेंद पर फ्रेया सार्जेंट (एक) को आउट कर आयरलैंड की पारी 131 के स्कोर पर अंत कर दिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये। तनुजा कंवर को दो विकेट मिले। तितास साधु, सायली सातघरे और मिन्नू मनी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रतिका रावल और कप्तान स्मृति मंधाना की भारतीय सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए रिकार्ड 233 रनों की साझेदारी की। 27वें ओवर में ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने स्मृति मंधाना को आउट कर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। मंधाना ने 80 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के लगाते हुए 135 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 70 गेंदों में अपना 10वां वनडे शतक भी पूरा किया।
महिला वनडे में भारत टीम की रनों के माध्यम से सबसे बड़ी जीत
304 रन vs आयरलैंड, राजकोट, 2025
249 रन vs आयरलैंड, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
211 रन vs वेस्टइंडीज, वडोदरा, 2024
207 रन vs पाकिस्तान, दांबुला, 2008
193 रन vs पाकिस्तान, कराची, 2005
महिला वनडे में 300 से अधिक रन से दर्ज की गई आठ जीत में से चार आयरलैंड के खिलाफ रही हैं।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी ऋचा घोष ने प्रतिका रावल के साथ दूसरे विकेट लिये 104 रनों की साझेदारी की। 39वें ओवर में आर्लीन केली ने ऋचा घोष को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। ऋचा घोष ने 42 गेदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाये।
दोहरे शतक की ओर बढ़ रही प्रतिका रावल को 44वें ओवर में फ्रेया सार्जेंट ने डेम्पसी के हाथों कैच आउट कराया। प्रतिका रावल ने 129 गेंदों में 20 चौके और एक छक्का लगाते हुए 154 रन बनाये। रावल तीसरी ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने 150 के आंकड़े का पार किया है।
तेजल हसबनिस (28), हरलीन देओल (15)रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति शर्मा (11) और जेमिमा रॉड्रिग्स (चार) रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। महिला एकदिवसीय मैच में अब तक यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। आयरलैंड की ओर से ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने दो विकेट लिये। आर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs IRE 3rd ODI highlights: भारत ने दर्ज़ की वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को 304 रन से हरा 3-0 से किया सूपड़ा साफ

ट्रेंडिंग वीडियो