scriptDavis Cup 2024: भारत को बड़ा झटका, पीठ की चोट के कारण डेविस कप मुकाबले से हटे सुमित नागल | Patrika News
Tennis News

Davis Cup 2024: भारत को बड़ा झटका, पीठ की चोट के कारण डेविस कप मुकाबले से हटे सुमित नागल

सुमित नागल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर डेविस कप में अपनी भागीदारी की स्थिति का खुलासा किया। 27 वर्षीय खिलाड़ी यूएस ओपन के पुरुष एकल मुकाबले में नीदरलैंड के टैलोन ग्रिकस्पूर से हारने के बाद पहले दौर से बाहर हो गए थे।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 04:39 pm

Siddharth Rai

भारत के शीर्ष पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने पीठ की समस्या का हवाला देते हुए स्वीडन के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले से नाम वापस ले लिया है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें दो सप्ताह के आराम की आवश्यकता है।
सुमित नागल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर डेविस कप में अपनी भागीदारी की स्थिति का खुलासा किया। 27 वर्षीय खिलाड़ी यूएस ओपन के पुरुष एकल मुकाबले में नीदरलैंड के टैलोन ग्रिकस्पूर से हारने के बाद पहले दौर से बाहर हो गए थे। फ्लशिंग मीडोज में पुरुष युगल स्पर्धा से नाम वापस लेने वाले नागल ने कहा कि यह भी उसी पीठ की समस्या के कारण है जो पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें परेशान कर रही है।
नागल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं स्वीडन के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वास्तव में उत्सुक था। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से मुझे पीठ की समस्या परेशान कर रही है, जिसके कारण डॉक्टरों ने मुझे अगले दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है, जिससे मुझे स्वीडन में तैयारी और प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। इसी समस्या के कारण मुझे यूएस ओपन डबल्स से भी हटना पड़ा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस मुकाबले में नहीं खेल पाने से बहुत निराश हूं, लेकिन मुझे अपने शरीप पर भी ध्यान देना होगा, ताकि मैं इस सीजन को मजबूत और स्वस्थ तरीके से समाप्त कर सकूं।” जुलाई की शुरुआत में नागल ने अपने करियर की नई सर्वोच्च रैंकिंग 68 हासिल की थी, लेकिन 12 अगस्त को जारी अंतिम अपडेट में वह 73वें स्थान तक खिसक गए थे।
भारत 14 और 15 सितंबर को स्टॉकहोम के रॉयल टेनिस हॉल में डेविस कप विश्व ग्रुप 1 में स्वीडन से भिड़ेगा। जीशान अली के बाद पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन आशुतोष सिंह को पिछले महीने भारत का टेनिस मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। अली इस पद पर करीब 11 साल से अधिक समय तक कार्यरत रहे थे।

Hindi News / Sports / Tennis News / Davis Cup 2024: भारत को बड़ा झटका, पीठ की चोट के कारण डेविस कप मुकाबले से हटे सुमित नागल

ट्रेंडिंग वीडियो