scriptइस मंदिर का शिवलिंग है अद्भुत, साल भर भरा रहता है जल | The temple is lingam wonderful, full of water throughout the year | Patrika News
मंदिर

इस मंदिर का शिवलिंग है अद्भुत, साल भर भरा रहता है जल

बाबा मट्टेश्वर धाम मंदिर में स्थापित शिवलिंग के चारों ओर हमेशा पानी भरा रहता है, आज तक इस पानी के स्रोत का पता नहीं चला

Aug 11, 2015 / 01:22 pm

इन्द्रेश गुप्ता

 Sawan month beginning of 29 day by today

Sawan month beginning of 29 day by today

जिले के सिमरी बख्तियारपुर के कांठो पंचायत में बाबा मट्टेश्वर धाम मंदिर में एक ऐसा शिवलिंग है जिसके चारों ओर साल भर पानी भरा रहता है। जिसके कई बार मापन कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका, हर बार प्रयास विफल रहा।

मुंगेर के छड़्ड़ा पट्टी गंगा घाट से कांवरिया और डाक बम हजारों की संख्या में अपने कांवर में जल भरते हैं। जानकारी के अनुसार पूरे सावन भर इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। श्रद्धालुओं का जत्था रोज भगवान भोले का जलाभिषेक करने इस मंदिर में आता है। सावन महीने में इस मंदिर की शोभा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहती है। यहां पर भोले बाबा के भक्त 90 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आते हैं।

भक्त बाबा मट्टेश्वर धाम शिव मंदिर में बाबा भोले के शिवलिंग पर जल अर्पित करतें हैं। यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ बनी रहती है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Temples / इस मंदिर का शिवलिंग है अद्भुत, साल भर भरा रहता है जल

ट्रेंडिंग वीडियो