ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: इन ग्रहों ने भगवान राम को भी किया था परेशान, जन्म के समय बने थे यह योग No data to display. भगवान का फूल बंगलाः अस्थायी मंदिर में आज भगवान और उनके भक्तों का विशेष श्रृंगार किया गया है। इसके अलावा अस्थायी मंदिर और निर्माणाधीन मंदिर की भव्य साज सज्जा की गई है। भगवान की आरती में शामिल होने के लिए दूर दराज से से भक्त पहुंचे हैं। भगवान के मंदिर को फूल बंगले की तरह सजाया गया है, चारों भाइयों की छवि देखते ही बन रही है। इसके अलावा अयोध्या धाम और भगवान के मंदिर के हवाई दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत चैत्र शुक्ल नवमी, विक्रम संवत 2080 को 3000 रुपये में लोग हेलीकॉप्टर से अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे।