भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिर
1. रंगनाथ स्वामी मंदिर (तमिलनाडु)
भगवान श्रीहरि का यह भव्य मंदिर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में कावेरी नदी के तट पर स्थित है। भगवान विष्णु के रंगनाथ स्वरूप और मंदिर की भव्यता को देखने के लिए दुनियाभर से सैलानी यहां आते हैं। इस मंदिर की खासियत है कि यह गोदावरी और कावेरी नदी के बीच बना हुआ है। मान्यता है कि धरती के बैकुंठ के नाम से जाना जाने वाले इस पवित्र स्थल पर कृष्ण दशमी के दिन जो भक्त कावेरी नदी में स्नान करता है उसे आठ तीर्थ में स्नान के बराबर पुण्य फल प्राप्त होता है।
2. बद्रीनाथ धाम (उत्तराखंड)
हिंदू धर्म के 4 धामों से एक और इस संसार का आठवां बैकुंठ बद्रीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। यहां मंदिर के गर्भग्रह में विष्णु जी के साथ नर नारायण की मूर्ति भी स्थापित है। बद्रीनाथ के कपाट खुलने की सूचना मिलते ही यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। कहते हैं कि इस मंदिर के कपाट बंद करते वक्त जो ज्योति जलाई जाती है वो कपाट खुलने तक जली हुई रहती है। इसी चमत्कार के दर्शन के किए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं।
3. श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर (महाराष्ट्र)
श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर जिसे विठोबा मंदिर भी कहते हैं, भारत में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर नगर में स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप विट्ठल और रुक्मिणी को समर्पित माना जाता है। इस मंदिर के पास में भीमा नदी है जहां श्रद्धालु स्नान करते हैं। वहीं महाराष्ट्र में भीमा नदी को लोग चंद्रभागा के नाम से जानते हैं। इस मंदिर से लोगों की असीम आस्था जुड़ी हुई है। यहां चैत्र और माघ मास में नदी के तट के किनारे एक बड़े मेले का आयोजन होता है जिसमें हिस्सा लेने दूर-दूर से श्रद्धालु पधारते हैं।
4. तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर (तिरुपति)
भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर तिरुपति के पास तिरुमाला पहाड़ी पर बना हुआ है। भगवान वैंकटेश के दर्शन हेतु हर साल लाखों सैलानी यहां आते हैं। लोगों की आस्था का प्रतीक होने के साथ ही यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला और शिल्पकला का अनूठा उदाहरण है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)