scriptHanuman Janmotsav 2023: ये हैं देश के दस प्रमुख हनुमान मंदिर, यहां बन जाते हैं आपके बिगड़े काम | Know Famous Hanuman Temple On Hanuman Janmotsav 2023 | Patrika News
मंदिर

Hanuman Janmotsav 2023: ये हैं देश के दस प्रमुख हनुमान मंदिर, यहां बन जाते हैं आपके बिगड़े काम

वैसे तो बजरंगबली के देश भर में अनेक मंदिर (Famous Hanuman Temple) हैं। कुछ का संबंध खास घटनाओं से है तो कुछ का चमत्कारों से, जहां गुहार लगाने पर बिगड़ी बन जाती है तो हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2023) पर आइये जानते हैं देश के प्रमुख चमत्कारिक हनुमान मंदिर (Miraculous Hanuman Temple), जहां गुहार लगाने पर हर मनोकामना पूरी होती है।

Apr 06, 2023 / 05:07 pm

Pravin Pandey

prayagraj_temple.jpg

lete hanumanji prayagraj

1. हनुमान मंदिर प्रयागराजः प्रयागराज में संगम तट पर हनुमानजी का प्राचीन मंदिर है। प्रयागराज किले से सटे इस मंदिर में हनुमानजी की लेटे हुए अवस्था में प्रतिमा है। यह प्रतिमा 20 फीट लंबी है। जहां वैसे तो रोजाना भीड़ लगती है, लेकिन मंगलवार और शनिवार आरती के समय यहां श्रद्धालुओं का तांता लगता है। प्रयागराज में रहने वाले युवाओं की इनके प्रति गहरी आस्था है। मान्यता है कि इनकी पूजा अर्चना से नौकरी मिल जाती है। हर साल बाढ़ में एक बार गंगा का पानी इस मंदिर तक पहुंचता है। मान्यता है कि देवनदी गंगा रुद्रावतार के दर्शन के लिए यहां आती हैं।
2. हनुमानगढ़ी अयोध्याः श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या का हनुमानगढ़ी मंदिर देश भर में प्रसिद्ध है। राजद्वार के पास ऊंचे टीले पर बने हनुमानगढ़ी मंदिर के चारों ओर साधु संतों का जमावड़ा रहता है। यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है।

3. वीर मारुत बेदी मंदिर, जगन्नाथपुरीः सागर तट पर स्थित जगन्नाथपुरी में बेदी हनुमान का प्राचीन मंदिर है। कहावत है महाप्रभु जगन्नाथ ने समुद्र को नियंत्रित करने के लिए वीर मारुति को यहां नियुक्त किया था। जब हनुमान भी जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन का लाभ नहीं छोड़ पाए तो समुद्र नगर में प्रवेश कर गया। इससे परेशान होकर जगन्नाथ महाप्रभु ने हनुमान को यहां स्वर्ण बेड़ी से आबद्ध कर दिया।

4. हनुमान धारा चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पर्वत पर यह मंदिर है। मंदिर के ऊपर दो कुंड हैं, जिनमें पानी भरा रहता है और यह पानी मूर्ति के ऊपर से बहता भी रहता है। इसीलिए इसे हनुमान धारा कहते हैं। कहा जाता है भगवान राम के राज्याभिषेक के बाद एक दिन हनुमानजी ने उनसे कहा कि कोई वैसी जगह बताइये जहां लंका दहन की घटना के कारण उनकी शरीर में व्याप्त ताप मिट सके। तब श्रीराम ने उन्हें इस स्थान की जानकारी दी थी।

5. संकट मोचन हनुमान मंदिरः यह मंदिर शिव नगरी वाराणसी में है। मंदिर के चारों ओर छोटा सा वन है। मान्यता है कि तुलसीदास की तपस्या के कारण यहां यह मूर्ति प्रकट हुई थी।

6. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर राजस्थानः इस मंदिर के प्रति पूरे देश के हिंदुओं में गहरी आस्था है। जयपुर से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर दौसा जिले के दो पहाड़ियों के बीच मेहंदीपुर में बने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए पूरे देश से लोग पहुंचते हैं। यह मंदिर करीब 1000 साल पुराना है। मान्यता है कि यहां चट्टान में आकृति उभर आई है। इनके चरणों में छोटी सी कुंडी है, जहां का जल कभी खत्म नहीं होता। यहां शिवजी और भैरवजी की भी प्रतिमा है।
ये भी पढ़ेंः


7. डुल्या मारुति महाराष्ट्रः पूना के गणेशपेठ में बना यह मंदिर करीब 350 साल पुराना है। यह मूर्ति एक काले पत्थर पर अंकित की गई है। इसकी स्थापना श्रीसमर्थ रामदास स्वामी ने की थी।

8. कष्टभंजन हनुमान मंदिर गुजरातः बोटाद जंक्शन से करीब 12 मील दूरी पर सारंगपुर स्थित है। महायोगिराज गोपालानंद स्वामी ने इसकी प्राण प्रतिष्ठा की थी। यह स्वामीनारायण संप्रदाय का एक मात्र हनुमान मंदिर है। किंवदंती है कि प्राण प्रतिष्ठा के समय किसी कारण यह मूर्ति हिलने लगी थी।

9. यंत्रोद्धारक हनुमान हंपीः कर्नाटक के हंपी शहर में स्थित यंत्रोद्धारक हनुमान मंदिर स्थित है। कहा जाता है कि यहीं पर किष्किंधा राज्य था, यहां आज भी अनेक गुफाएं हैं।


10. श्री पंचमुख आजनेय स्वामी तमिलनाडुः तमिलनाडु के कुंभकोणम में श्रीपंचमुख आजनेय स्वामी का मनभावन मठ है। यहां हनुमानजी का पंचमुख रूप में विग्रह स्थापित है। कथाओं के अनुसार त्रेता युग में अहिरावण और महिरावण ने श्रीराम और लक्ष्मणजी को अगवा कर लिया था। तब हनुमानजी ने इसी स्थान से इसीरूप में उनकी खोज शुरू की थी। बाद में दोनों का वध किया। यहां दर्शन से सारे कष्ट, संकट,बंधन खत्म हो जाते हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jldu0

Hindi News / Astrology and Spirituality / Temples / Hanuman Janmotsav 2023: ये हैं देश के दस प्रमुख हनुमान मंदिर, यहां बन जाते हैं आपके बिगड़े काम

ट्रेंडिंग वीडियो