गौरतलब है कि मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये दान पिछले सप्ताह मिला है। हालांकि मंदिर से जुड़े लोगों ने दान देने वाले श्रद्धालु की पहचान बताने से इनकार कर दिया है।
वहीं, सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, दान में मिला 35 किलो सोने का इस्तेमाल मंदिर का दरवाजा और छत बनाने में किया जाएगा। गौरतलब है कि साल 2017 में मंदिर को 320 करोड़ रुपये का चढ़ावा मिला था। वहीं बीते साल 410 करोड़। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इन पैसों का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है, जो मंदिर का द्वार खटखटाते हैं। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, अब तक 20 हजार से अधिक लोगों को मदद किया जा चुका है और आगे भी इसी तरह लोगों को मदद किया जाएगा।