खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम
iPod Touch के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4इंच की मल्टी टच सपोर्ट IPS डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1136×640) पिक्सल है और ये iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। ग्राहक आईपॉड टच को पिंक, सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड, ब्लू और रेड वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 1080P एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और फ्रंट में 1.2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
जून में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन्स, किसी में होगा पॉप-अप कैमरा तो कोई होगा 5 रियर कैमरे से लैस
कंपनी का दावा है कि आईपॉड की बैटरी काफी दमदार है जो 40 घंटे का म्यूजिक और 8 घंटे का वीडियो प्लेबैक की क्षमता रखती है। iPod touch में Apple का A10 फ्यूजन प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो iPhone 7 और iPhone 7 Plus में है। बता दें कि Apple ने चार साल बाद iPod को लॉन्च किया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, लाइटनिंग केबल और 3.5 एमएस हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।