विधि – पान शेक के लिए जूसर मिक्सर में आधा गिलास दूध डालें। पान के तीन पत्तों को धोकर व उनकी डंठल को तोडक़र अलग कर लें और फिर पान के पत्तों के छोटे – छोटे टुकड़े कर जार में डालें। एक चम्मच गुलकंद, एक चम्मच सौंफ और एक स्कूप वनीला आइसक्रीम डालें। मिक्सर में अच्छे से शेक करें। जब शेक पूरी तरह तैयार हो जाए तो इसे गिलास में डालकर चेरी और गुलाब की पत्तियों से गार्निशिंग कर फटाफट सर्व करें। – मृदुला गोयल, बांसवाड़ा
व्रत में खा सकते टेस्टी साबूदाना बड़ा व्रत के लिए यह शुद्ध और पौष्टिक पकवान है। इसमें व्रत सामग्री का इस्तेमाल कर व्रत में भी खाया जा सकता है। इसमें प्रयोग होने वाली काली मिर्च आंखों को फायदा पहुंचाती है।
सामग्री – भीगा हुआ साबूदाना
2 -3 बारीक कटी हरी मिर्च
बारीक कटा हरा धनिया
2-3 उबले मैश आलू
काला नमक
काली मिर्च
दो चम्मच नींबू रस
विधि – साबूदाना बड़ा के लिए बड़े बाउल में दो से तीन घंटे भीगा हुआ साबू दाना लें। मैश किए आलू, बारीक कटा हरा धनिया, कटी हरी मिर्च, 2 चम्मच नींबू रस, स्वाद के अनुसार काली मिर्च, काला नमक, मूगंफगली डाल कर अच्छे से मिक्स करें। हाथों पर तेल लगाने के बाद मसाले से कटलेट को आकर दें। इसके लिए सांचे का इस्तेमाल कर सकते है। धीमी गैस पर तेल गर्म कर कटलेट क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें। क्रिस्पी कटलेट अब तैयार है। – पूनम दिगरवाल,
जयपुर यदि आपके पास हैल्दी
रेसिपी है तो इसे अपने नाम, पते के साथ ई-मेल से healthpatrika@in.patrika.com पर या व्हाट्सएप नंबर 7976058412 पर भेजें। इसका वीडियो बनाकर पत्रिका के स्थानीय संस्करण के संपादकीय विभाग में भी दे सकते हैं। चयनित वीडियो वाली रेसिपी को पत्रिका टीवी के सेहत और जिंदगी शो (रोज सुबह 6:30 से 7:00 बजे) में दिखाया जाएगा।