scriptविश्वंभरी धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का तांता | Visitation of devotees in Vishwabhavari Dham | Patrika News
सूरत

विश्वंभरी धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का तांता

नवरात्र पूजा और रास गरबा की धूम

सूरतApr 09, 2019 / 10:30 pm

Sunil Mishra

patrika

विश्वंभरी धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का तांता


वलसाड. राबड़ा गांव स्थित मां विश्वंभरी तीर्थधाम में नवरात्र महोत्सव मनाया जा रहा है। चैत्र नवरात्र में यहां सूर्ययाग महायज्ञ तथा रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र के कारण रोजाना यहां श्रद्धालुओं का तांता विश्वंभरी माता की पूजा अर्चना के लिए लग रहा है। सुबह में सात बजे से एक बजे तक सूर्ययाग महायज्ञ, शाम को महाआरती तथा रात साढ़े नौ बजे से पारपंरिक और प्राचीन रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भक्तिभाव से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। 14 अप्रेल तक विश्वंभरी धाम में धार्मिक अनुष्ठान चलेगा।
पारनेरा माताजी के मंदिर में भक्तों की भीड़
वलसाड. नवरात्र में पारनेरा स्थित माताजी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पारनेरा की पहाड़ी के एक छोर पर काली माता और दूसरे छोर पर महादेव का मंदिर है। बीच में मां दुर्गा, मां चंडिका का मंदिर है। पारनेरा पहाड़ पर पूरे साल श्रद्धालु मंदिरों में पूजा के लिए आते हैं। नवरात्र में यहां भारी भीड़ होती है। यहां वलसाड के अलावा सूरत, नवसारी, वड़ोदरा एवं महाराष्ट्र से भी हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। जहां अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा पाठ करते हैं। नवरात्र भर यहां खूब चहल पहल रहेगी और रामनवमी पर यहां महाप्रसाद का भी आयोजन होगा।

Hindi News / Surat / विश्वंभरी धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का तांता

ट्रेंडिंग वीडियो