वलसाड. नवरात्र में पारनेरा स्थित माताजी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पारनेरा की पहाड़ी के एक छोर पर काली माता और दूसरे छोर पर महादेव का मंदिर है। बीच में मां दुर्गा, मां चंडिका का मंदिर है। पारनेरा पहाड़ पर पूरे साल श्रद्धालु मंदिरों में पूजा के लिए आते हैं। नवरात्र में यहां भारी भीड़ होती है। यहां वलसाड के अलावा सूरत, नवसारी, वड़ोदरा एवं महाराष्ट्र से भी हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। जहां अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा पाठ करते हैं। नवरात्र भर यहां खूब चहल पहल रहेगी और रामनवमी पर यहां महाप्रसाद का भी आयोजन होगा।