बर्थडे मनाने और डीजे पर नाचगाने का वीडियो सामने आने के बाद बारडोली, पलसाणा और कड़ोदरा थाना क्षेत्र में बार-बार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। चलथाण में बूटलेगर विरल और वरेली में एक शख्स के सार्वजनिक स्थान पर भीड़ एकत्रित कर केक काटने और पलसाणा तहसील में शादी के अवसर पर एक बूटलेगर का भीड़ के साथ नाचता हुआ वीडियो वायरल हुआ था।
इन वीडियो के बाद अब बारडोली के कैनाल रोड पर भी सार्वजनिक स्थान पर तौकिर साजिद मेमण का जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हो गया है। सडक़ पर जीप पार्क कर बोनेट पर चार-पांच लोग केक काट रहे हैं। जन्मदिन की इस पार्टी में बड़ी संख्या में युवा जमा हुए थे। यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। बर्थडे बॉय आशियाना नगर निवासी तौकीर साजिद मेमण, अमन हारून पटेल, अल्माज हारून पटेल और साद हनिफ मेमण और अन्य 15 -20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।