scriptबीच सडक़ पर किया ऐसा काम, वीडियो वायरल हुआ तो मच गया बवाल | viral video of bardoli viral video of bardoli birthday case | Patrika News
सूरत

बीच सडक़ पर किया ऐसा काम, वीडियो वायरल हुआ तो मच गया बवाल

कैनाल रोड पर अमन पार्क सोसाइटी के पीछे बीच सडक़ पर ऐसा कृत्य किया गया कि उसका वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया है। यहां तक कि वीडियो बाहर आते ही बारडोली पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

सूरतJun 07, 2021 / 11:43 pm

deepak deewan

viral video of bardoli viral video of bardoli birthday case

viral video of bardoli viral video of bardoli birthday case

बारडोली. बारडोली के कैनाल रोड पर अमन पार्क सोसाइटी के पीछे बीच सडक़ पर ऐसा कृत्य किया गया कि उसका वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया है। यहां तक कि वीडियो बाहर आते ही बारडोली पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद समेत 20 लोगों की भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बर्थडे मनाने और डीजे पर नाचगाने का वीडियो सामने आने के बाद बारडोली, पलसाणा और कड़ोदरा थाना क्षेत्र में बार-बार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। चलथाण में बूटलेगर विरल और वरेली में एक शख्स के सार्वजनिक स्थान पर भीड़ एकत्रित कर केक काटने और पलसाणा तहसील में शादी के अवसर पर एक बूटलेगर का भीड़ के साथ नाचता हुआ वीडियो वायरल हुआ था।
इन वीडियो के बाद अब बारडोली के कैनाल रोड पर भी सार्वजनिक स्थान पर तौकिर साजिद मेमण का जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हो गया है। सडक़ पर जीप पार्क कर बोनेट पर चार-पांच लोग केक काट रहे हैं। जन्मदिन की इस पार्टी में बड़ी संख्या में युवा जमा हुए थे। यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। बर्थडे बॉय आशियाना नगर निवासी तौकीर साजिद मेमण, अमन हारून पटेल, अल्माज हारून पटेल और साद हनिफ मेमण और अन्य 15 -20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Surat / बीच सडक़ पर किया ऐसा काम, वीडियो वायरल हुआ तो मच गया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो