सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में आधुनिक एनआइसीयू सेंटर तैयार किया गया है। इसका उद्घाटन तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने किया था। एनआईसीयू वार्ड में 36 बच्चों को भर्ती करने की सुविधा है। यहां सामान्य, सेमी क्रिटिकल और क्रिटिकल तीन अलग-अलग वार्ड में बच्चों को रखा जाता है। वार्ड में बच्चों के लिए हर प्रकार की आधुनिक सुविधा स्थल पर ही उपलब्ध हो जाती है। एनआइसीयू वार्ड के नजदीक ही मदर वार्ड बनाया गया है। बच्चों के फिडिंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। इस एनआइसीयू सेंटर को राज्य स्वास्थ्य आयुक्त ने भी दौरा करके सराहा था। इसके बाद गांधीनगर से आई स्टेट लेवल की टीम में डॉ. लक्ष्मी भवानी, डॉ. नारायण गावकर तथा डॉ. श्रवण ने यूनिसेफ के नियमों के मुताबिक एनआईसीयू में व्यवस्था है या नहीं, इसका निरीक्षण किया था। अब खबर मिली है कि यूनिसेफ के नियमों पर एनआइसीयू सेंटर खरा उतरा है। अब इस सेंटर पर यूनिसेफ का लोगो लगाया जाएगा। यूनिसेफ का लोगो लगाया जाने वाला न्यू सिविल अस्पताल का यह पहला एनआइसीयू सेंटर होगा। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे सूरत के लिए गौरव बताया है।
नहर में डूबने से एक की मौत
बारडोली. तहसील के मोरी उछरेल गांव से गुजरती नहर से मंगलवार को एक अधेड़ का शव मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारडोली तहसील के मसाड गांव निवासी ईश्वर वनमाली पटेल मंगलवार को गांव में स्थित अपने खेत में गए थे। जहां पास के नहर किनारे घूम रहे थे इसी दौरान भूलवश पैर फिसलने से ईश्वर वनमाली नहर में जा गिरा। पानी का तेज बहाव के कारण ईश्वर नहर में बह गया। दोपहर उसका शव मोरी उछरेल गांव के पास नहर से मिला। पुलिस ने शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।