पत्रकारों को उसमें से सही खबर निकालकर लोगों तक पहुंचाने की चुनौती है। डिजिटल युग के दौर में भी लोग अखबार पढ़ते हैं यह सबसे बड़ी बात है। कार्यक्रम सेवानिवृत्त सूचना प्रसार अधिकारी सेशल क्रिस्टी ने देश दुनिया में फेक न्यूज की बढ़ती समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि सच्ची खबर के लिए लोगों को सुबह अखबार का इंतजार रहता है। इससे पता चलता है कि अखबार पर लोगों का कितना विश्वास है। उन्होंने कहा कि न्यूज चैनलों में हर मिनट ब्रेकिंग न्यूज चलाने की होड़ रहती है।
लेकिन सही खबर दूसरे दिन अखबारों में ही मिलती है। इससे आने वाले समय में भी अखबार लोगों के हाथ में रहेगा, यह सच्चाई है। पत्रकार उत्तल देसाई ने भी इन दिनों सिर्फआइकार्ड लेकर घूमने वाले पत्रकारों के कारण पत्रकारिता की छवि धूमिल होने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन को मीडिया के साथ मिलकर यह बुराई दूर करने पर जोर दिया। जिले के कई पत्रकार इस दौरान उपस्थित थे।
चलती बस से गुटखा थूकना पड़ा महंगा
शर्ट खराब होने पर वसूले 500 रुपए
दमण से वापी जा रही एसटी बस में सवार एक महिला ने खारीवाड़ के निकट गुटखा खाकर खिडक़ी से थूक दिया। गुटखा की पीक पीछे से मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक के शर्ट और मुंह पर गिर गया। युवक ने बस को रास्ते में रुकवाया और बस में सवार महिला और एक साथी को बस से बाहर उतरवाया। महिला और उसके साथ के युवक ने पहले तो गुटखा थूकने से इनकार किया। जांच करने पर महिला के साथ वाले युवक की जेब से विमल गुटखा का पाउच मिला तो उनसे ५०० रुपए का जुर्माना वसूल कर ही छोड़ा। हालांकि इस दौरान महिला अपनी सफाई देती रही, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।