-पंचकुंडीय महायज्ञ में श्रीफल होम चैत्र नवरात्र पर्व के उपलक्ष में उधना में खरवरनगर के निकट दक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम व हरिद्वार स्थित स्वामी स्वरूपानंद आश्रम में स्वामी विजयानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित नौ दिवसीय पचंकुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को श्रीफल होम के साथ की जाएगी।
-प्रतीकात्मक मनाएंगे रामनवमी चैत्र शुक्ल नवमी बुधवार को रामनवमी का पर्व भटार रोड स्थित श्रीराम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में प्रतीकात्मक रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान की पूजा-आराधना होगी, लेकिन दर्शन के लिए पट बंद रहेंगे। वहीं, घरों में आयोजित श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ की पूर्णाहुति की जाएगी।
-कन्या पूजन के आयोजन भी प्रतीकात्मक चैत्र व आश्विन नवरात्र पर्व की अष्टमी व नवमी तिथि पर कन्या स्वरूपा मां भगवती को हलवा-पूरी का भोग परोसने की परम्परा है और मंगलवार को श्रद्धालुओं ने घरों में अपने ही परिवार की एक-तो बच्चियों को विधिविधान से भोग परोसा। बच्चियों की पूजा-सत्कार का दौर नवमी तिथि के मौके पर बुधवार को भी चलेगा।