सूरत. माघ मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि पर शुक्रवार को शहर में तिलचौथ का पर्व मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने व्रत-उपवास रखा और पूजा, कहानी व चंद्रदर्शन आदि के आयोजनों में भाग लिया। तिलचौथ पर्व के आयोजन के दौरान शहर के परवत पाटिया, टीकमनगर, गोडादरा, उधना, भटार, घोड़दौडऱोड, सिटीलाइट, वेसू, अलथान समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं ने घरों में सामूहिक पूजा, कहानी व रात्रि में चंद्रदर्शन के कार्यक्रमों में भाग लिया। टीकमनगर स्थित जलवंत टाउनशिप की सुषमा मिश्रा व परवत पाटिया स्थित स्वास्तिक पार्क निवासी श्वेता शर्मा ने बताया कि तिलचौथ पर्व महिलाएं खास तौर पर परिवार की सुख, शांति व समृद्धि के साथ-साथ पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ मनाती है।