scriptSURAT NEWS: प्रथम श्रीहनुमान जन्मोत्सव 2 अप्रैल को | SURAT NEWS: First Sri Hanuman birth anniversary on 2nd April | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: प्रथम श्रीहनुमान जन्मोत्सव 2 अप्रैल को

चैत्र पूर्णिमा के उपलक्ष में श्रीपूनरासर बालाजी सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा प्रथम श्रीहनुमान जन्मोत्सव का आयोजन

सूरतMar 28, 2023 / 06:14 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: प्रथम श्रीहनुमान जन्मोत्सव 2 अप्रैल को

SURAT NEWS: प्रथम श्रीहनुमान जन्मोत्सव 2 अप्रैल को

सूरत. चैत्र पूर्णिमा के उपलक्ष में श्रीपूनरासर बालाजी सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा प्रथम श्रीहनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 2 अप्रैल को किया जाएगा। इस मौके पर भजन संध्या समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मंडल के मीडिया प्रभारी मांगीलाल तावणिया ने बताया कि भजन संध्या का कार्यक्रम गोडादरा रोड पर एसएमसी पार्टी प्लॉट में निर्मित श्रीपूनरासर बालाजी धाम में शाम सवा पांच बजे से शुरू होगा। भजन संध्या में आमंत्रित भजन गायक संजय पंचारिया व रॉकी दुर्गेश्वर बाबा को भजनों से रिझाएंगे। भजन संध्या के दौरान बाबा के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत, छप्पन भोग, सवामणि आदि के आयोजन होंगे। कार्यक्रम में पूनरासर निजधाम के पुजारी रतनलाल बोथरा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने बताया कि मंडल के प्रथम कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों व सदस्यों में काफी उत्साह है, वे सभी कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं।
विप्र सेना ने जताई खुशी


जयपुर में विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी के नेतृत्व में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत की अभूतपूर्व सफलता और राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर चितौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी के पदासीन होने पर सोमवार को विप्र सेना सूरत कार्यालय में खुशी मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। संस्था ने बताया कि ब्राह्मण महापंचायत में सामजिक समरसता का संदेश दिया गया और ब्राह्मण बहुल क्षेत्र में राजनीतिक प्रतिनिधित्व व कमजोर-गरीब जरुरतमंद ब्राह्मणों के लिए ईडब्लूएस आरक्षण में समुचित स्थान देने की बात रखी गई।
यात्रियों को पिलाया शरबत


श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति द्वारा चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में श्री जीणमाता सेवा समिति की ओर से निकली निशान पदयात्रा में शामिल यात्रियों को शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। समिति के दर्शन गोयल ने बताया कि यात्रा की शुरुआत रविवार को भटार स्थित रविशंकर संकुल से बाजे-गाजे के साथ की गई थी। यात्रा बाद मेंं घोड़दौडऱोड होकर पार्ले पॉइंट स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंची। इस बीच रास्ते में श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति की ओर से यात्रियों के स्वागत में राममंदिर के निकट जमुननानगर बस स्टेंड पर स्टॉल लगाकर शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री किशोर बिंदल समेत अन्य मेहमान मौजूद थे।
बैठक में हुई शोभायात्रा की तैयारियां


रामनवमी के उपलक्ष में वार्ड नम्बर 19 के पार्षद विजय चौमाल के नेतृत्व में गोकुल स्पोर्ट्स के सौजन्य से शोभायात्रा का आयोजन होगा। यात्रा 30 मार्च को सुबह सवा आठ बजे डुंभाल हनुमान मंदिर से रवाना होगी। शोभायात्रा के सिलसिले में आवश्यक बैठक डुंभाल हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समाज तथा सामाजिक संस्थाओं के अग्रणी उपस्थित रहे। बैठक में यात्रा का मार्ग तय करके यात्रा की तैयारियां की गई। यात्रा में झांकियों के साथ भगवान राम के जीवन-चरित्र पर भजन गाते लोग धार्मिक उत्साह के साथ भाग लेंगे। यात्रा के दौरान सभी सोसायटियों के सामने पुष्प वर्षा की जाएगी।

Hindi News/ Surat / SURAT NEWS: प्रथम श्रीहनुमान जन्मोत्सव 2 अप्रैल को

ट्रेंडिंग वीडियो