हिंसक घटना का वीडियो आया सामने
इस हिंसक घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दोनों समुदायों के बीच लड़ाई की तेज आवाज सुनाई दे रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को हटाया और मामले को शांत कराने की कोशिश की। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मयूर चावड़ा ने बताया कि फिलहाल घटना स्थल पर शांति है। दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हिंसक घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
CCTV फुटेज पर जांच जारी
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने दोनों समुदायों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारा इलाके के लोगों से अनुरोध है कि वह शांति बनाए रखें। दंगे को न भड़काए और अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। हम आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करेंगे।