CM ने अल्लू अर्जुन को ठहराया दोषी
सीएम रेवंत रेड्डी ने वीडियो को हवाला देते हुए भीड़ में रोड शो करने और इस दौरान लोगों से हाथ मिलाने के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराया है। सीएम ने कहा कि 2 दिसंबर को थिएटर प्रबंधन ने पुलिस को एक चिट्ठी देकर अभिनेता अल्लू अर्जुन समेत अन्य लोगों के दौरे के लिए सुरक्षा की मांग की थी। पुलिस ने इस आवेदन को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि थिएटर के अंदर जाने और बाहर निकलने से पहले अल्लू अर्जुन अपनी कार के सनरूफ में खड़े थे।
सीएम ने मिलने पहुंचे फिल्मी हस्तियों की आलोचना
सीएम ने अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर पहुंचे फिल्मी हस्तियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भगदड़ में घायल होने वाले लड़के से मिलने कोई भी नहीं पहुंचा। मैं फिल्मी हस्तियों से अपील करता हूं कि उन्हें अमानवीय नहीं होना चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि भगदड़ में मौत जैसी अप्रिय घटनाएं होने पर कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। सरकार आम लोगों को परेशान करने वालों को नहीं बख्शेगी।
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने दी प्रतिक्रिया
संध्या थिएटर घटना पर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मैं बच्चे (अस्पताल में भर्ती) की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं। उसकी हालत में सुधार हो रहा है, यह बहुत अच्छा है। बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता। मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है।
क्या था पूरा मामला
बता दें कि 4 अक्टूबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में अचानक अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंच गए। उनसे मिलने के लिए वहां भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया। इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह जेल से भी रिहा कर दिया गया।