scriptPM Modi का अमेरिका दौरा, QUAD और संयुक्त राष्ट्र की बैठक में इन मुद्दों पर करेंगे बात  | PM Modi US visit participate in QUAD and UN meeting | Patrika News
विदेश

PM Modi का अमेरिका दौरा, QUAD और संयुक्त राष्ट्र की बैठक में इन मुद्दों पर करेंगे बात 

PM Modi की ये अमेरिका यात्रा, भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका की गवाह बन रही है। वे यहां UN के शिखर सम्मेलन में और क्वाड मीटिंग में हिस्सा लेंगे।

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 09:53 am

Jyoti Sharma

PM Modi US Visit

PM Modi and US President Joe Biden

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं। वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड (QUAD) लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वो कुछ देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री (Narendra Modi) की इस बार की अमेरिका यात्रा को भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका के एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के गृहनगर विलिमंगटन (डेलावेयर) में क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे, राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक दि्वपक्षीय बैठक करेंगे और संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के न्यूयॉर्क में हो रहे ‘भविष्य के लिए शिखर सम्मेलन’ को 130 से अधिक देशों के राष्ट्रप्रमुख और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संबोधित करेंगे।

बेहद अहम है भारत की भूमिका

मोदी की अमरीका यात्रा से पहले पूर्वी एशिया और ओशेनिया के लिए वाइट की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की वरिष्ठ निदेशक मीरा रैप हूपर ने वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका रेखांकित करते हुए कहा है कि, भारत की स्थिति क्वाड देशों के भीतर भी एक नेता की है और चार देशों के समूह में नई दिल्ली के नेतृत्व के लिए हम आभारी हैं। हूपर ने कहा, भारत की भूमिका को हम हिंद-प्रशांत रणनीति में आकार लेता देखते हैं, जहां हम चाहते हैं कि भारत इस क्षेत्र में अमरीका के साथ साझेदारी करते हुए अपनी नेतृत्वकारी भूमिका का विस्तार करते जाए। क्वाड के मंच पर हम अपने परंपरागत साझीदार देशों जैसे जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत से मिलकर अपनी अहम रणनीति तैयार करते हैं।
PM Modi US Visit

बेहतर UN के लिए जीवन में एक बार आने वाला अवसरः यूएन महासचिव

पीएम मोदी यूएन ने जिस भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे, उसके बार में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि यह शिखर सम्मेलन जीवन में एक बारे आने अवसर की तरह होगा। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी के संबोधन को लेकर संयुक्त राष्ट्र की पूर्व अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा ने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्राध्यक्ष संयुक्त राष्ट्र 2.0 की परिकल्पना और जरूरी सुधारों के लिए चर्चा करेंगे। सुरक्षा परिषद में सुधार के बारे में बोलते हुए एस्पिनोसा ने कहा कि अब इस मुद्दे पर आम सहमति है कि सुरक्षा परिषद को आज की दुनिया का प्रतिबिंब होना चाहिए। उन्होंने कहा, उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी यहां जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दे पर भारत के कमिटमेंट को बताएंगे।

यात्रा से पहले प्रवासी भारतीयों में उत्साह

पीएम मोदी की अमरीका यात्रा से पहले यहां प्रवासी भारतीयों में उनसे मिलने के लिए उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, प्रवासी भारतीय उनसे मिलने और देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए इन प्रवासी भारतीयों ने कहा है कि पीएम मोदी देश के बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। वे दुनिया भर में मशहूर हैं, उन्होंने देश के लिए बहुत सारे अच्छे काम किए हैं। इसलिए हम उत्साहित हैं। यात्रा के दौरान गुजराती समुदाय के करीब 5,000 से 10,000 लोग उनसे मिलेंगे। इन लोगों ने कहा कि, अगर हमें मौका मिला तो हम उनसे जरूर बात करेंगे।

22 सितंबर को प्रवासी भारतीयों से बातचीत का कार्यक्रम

गौरतलब है कि लॉन्ग आइलैंड के नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजियम में 22 सितंबर को होने वाले उनके कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 24,000 से अधिक भारतीय – अमरीकियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 15,000 लोगों के बैठने की ही क्षमता है। इस कार्यक्रम की थीम – मोदी और अमरीका: प्रगति एक साथ, रखी गई है। यह कार्यक्रम भारतीय -अमरीकी समुदाय की विविधता और सफलता का उत्सव होगा , जिसमें प्रमुख भारतीय -अमरीकी हस्तियां, सांस्कृतिक प्रदर्शन और प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी।

Hindi News/ world / PM Modi का अमेरिका दौरा, QUAD और संयुक्त राष्ट्र की बैठक में इन मुद्दों पर करेंगे बात 

ट्रेंडिंग वीडियो