scriptSurat में गणेश पंडाल पर रात को हुआ पथराव, सुबह चला बुलडोजर, जानिए क्या है पूरा मामला? | Stone pelting on Ganesh pandal in Surat at night, buzzdozer started in the morning | Patrika News
राष्ट्रीय

Surat में गणेश पंडाल पर रात को हुआ पथराव, सुबह चला बुलडोजर, जानिए क्या है पूरा मामला?

Gujrat News: Surat में गणेश उत्सव के दौरान पंडाल में पथराव की घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। वहीं इस मामले में पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को भी पकड़ा है।

सूरतSep 09, 2024 / 05:38 pm

Ashib Khan

Stone Pelting On Ganesh Pandal: सूरत (Surat) में गणेश उत्सव के दौरान पंडाल में पथराव की घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। वहीं इस मामले में पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को भी पकड़ा है। सोमवार सुबह प्रशासन ने जहां से पथराव हुआ वहां पर अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है। पूरा मामला सूरत के सैयदपुरा इलाके का है। 

तनाव की बनी स्थिति

गणेश पंडाल पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़कों पर उतरकर विरोध करने लगे। बाद में पुलिस ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। फिलहाल क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

गणेश पंडाल पर हुआ पथराव

मामले की जानकारी देते हुए सूरत डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि यहां पर रविवार को पथराव हुआ, इसके बाद रात को ही पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। क्षेत्र में जो अवैध अतिक्रमण था उसे भी हटा दिया है। हमने इलाके को पूरी तरह से घेराबंदी में ले लिया है और लोग अब शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं। 

Hindi News / National News / Surat में गणेश पंडाल पर रात को हुआ पथराव, सुबह चला बुलडोजर, जानिए क्या है पूरा मामला?

ट्रेंडिंग वीडियो