सूरत. कुंजल माता मित्र मंडल की ओर से कुलदेवी कुंजल माता का भजन जागरण 3 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। भजन जागरण कार्यक्रम परवत पाटिया में मॉडलटाउन के पीछे प्रांगण में होगा। इसमें राजस्थान के गौ संत प्रकाशदास महाराज समेत अन्य गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंडल के रामावतार पारीक ने बताया कि कुंजल माता का मुख्य मंदिर राजस्थान में नागौर जिले के डेह कस्बे में है। वहां हर साल माघ शुक्ल त्रयोदशी को मेला व जागरण होता है। शहर व आसपास में कुंजल माता के सैकड़ों श्रद्धालु परिवार रहते हैं। कुंजल माता मित्र मंडल की ओर से शुक्रवार को आयोजित होने वाले कुंजल माता भजन जागरण कार्यक्रम की शुरुआत पंडाल में रात्रि सवा आठ बजे से होगी।
सूरत. तापी नदी के उद्गम स्थल मुल्ताई से तापी मैया की पदयात्रा कर रहे यात्री बुधवार को सूरत पहुंचेंगे। इस अवसर पर श्रीजीण संघ की ओर से पदयात्रियों का स्वागत किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम का आयोजन दोपहर दो बजे पीपलोद स्थित रुंढनाथ महादेव मंदिर के निकट होगा।