सूरत. श्रीविद्यासागर संत निवास ट्रस्ट एवं जैन युवा परिषद की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में फिजियोथेरेपी सेंटर की शुरुआत बुधवार सुबह आठ बजे से पार्ले पोइंट स्थित श्रीविद्या-सुधा भवन में की जाएगी। परिषद के प्रवक्ता अनूप सेठी ने बताया कि सेंटर पर फिजियोथेरेपी का समय सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रहेगा। दोनों शिफ्ट में डॉक्टरों की मौजूदगी में लोगों को फिजियोथेरेपी दी जाएगी। इसके अलावा भवन में समाज की महिलाओं के लिए जुम्बा क्लास भी बुधवार से प्रारम्भ की जाएगी।
सूरत. तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से सोमवार को उधना स्थित तेरापंथ भवन में अमृत सिंचन कार्यक्रम अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत में साध्वी सम्यकप्रभा ने नमस्कार महामंत्र का जाप किया और महिला मंडल की ओर से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई और इसमें 13 प्रतियोगी महिला सदस्यों ने भाग लिया। निर्णायक के रूप में सुनील चंडालिया व कवि राकेश राही मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मेघा डांगी, दूसरे स्थान पर सीमा डांगी व तृतीय स्थान पर प्रज्ञा कछारा रही। इनके अलावा श्वेता बाफना, नीलम बाबेल आदि को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता के दौरान मंडल की महिमा चोरडिय़ा, संगीता चोरडिय़ा, सुनीता चोरडिय़ा समेत अन्य महिलाएं मौजूद थी।