SURAT KAPDA MANDI: तिरंगा हुआ रिंग रोड का कपड़ा बाजार
सूरत. कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें कपड़ा व्यापारियों के अलावा अन्य कई लोग, नेता आदि शामिल रहे। इस मौके पर राष्ट्रभक्ति के गीतों और नारों से रिंगरोड क्षेत्र गूंज उठा। मार्केट और रास्ते भी झंडों से सजाए गए। यात्रा की शुरुआत दोपहर तीन बजे बाद सूरत टेक्सटाइल मार्केट से की गई। कपड़ा व्यापारियों के समूह साकेत की ओर से रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान ज्यादातर कपड़ा व्यापारी व अन्य लोग केसरिया साफे में सजे-धजे नजर आए। यात्रा के शुरुआती स्थल सूरत टेक्सटाइल मार्केट के प्रवेश द्वार को राष्ट्र ध्वज के रंग में विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया। यहां से बाद में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल व अन्य व्यापारियों की अगुवाई में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा यहां से मिलेनियम मार्केट, कामेला दरवाजा, यूनिवर्सल मार्केट, अन्नपूर्णा मार्केट, आदर्श मार्केट, महालक्क्ष्मी मार्केट, पूनम मार्केट, दर्शन मार्केट, वणकर टेक्सटाइल मार्केट, सहारा दरवाजा, साकेत मार्केट, जस मार्केट, रेशमवाला मार्केट, जेजे मार्केट होते हुए सूरत टेक्सटाइल मार्केट पहुंची। यहां बाद में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान डीजे पर गूंजते देशभक्ति गीतों पर नाचते-झूमते कई लोग भी शामिल रहे।
– किन्नर व स्कूली बच्चे भी शामिल : कपड़ा बाजार की तिरंगा यात्रा में किन्नर समाज के अलावा स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान स्कूल बैंड दल का वादन भी लोगों को पसंद आया। विभिन्न टेक्सटाइल मार्केट में तैनात निजी सिक्यूरिटी एजेंसी के जवान भी तिरंगा यात्रा में शामिल रहे। वहीं, रिंगरोड स्थित विभिन्न मस्जिदों के बाहर मुस्लिम समाज ने भी यात्रा का स्वागत किया।