scriptSURAT KAPDA MANDI: आखिर बन गई ‘साका’ की नई कार्यकारिणी! | SURAT KAPDA MANDI: At last the new executive of 'Saka' has been formed | Patrika News
सूरत

SURAT KAPDA MANDI: आखिर बन गई ‘साका’ की नई कार्यकारिणी!

-सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के चुनाव के दौरान पूर्व में हो चुके हैं कई विवाद
-ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व मजदूर यूनियन की संयुक्त बैठक में किया गया निर्णय
 
 
 

सूरतJan 05, 2023 / 09:30 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: आखिर बन गई ‘साका’ की नई कार्यकारिणी!

SURAT KAPDA MANDI: आखिर बन गई ‘साका’ की नई कार्यकारिणी!

सूरत. लम्बी जद्दोजहद और चुनावी दांवपेच के बाद आखिरकार सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन करीब एक दशक बाद हो गया है। एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया पहले गतवर्ष जुलाई में की गई थी, लेकिन चुनाव होने से ठीक पहले नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया के दौरान अनियमितता, मारपीट के आरोप के साथ मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। इसके बाद एसोसिएशन में यह गतिविधि फिर से शुरू की गई थी।
सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठनों का विवादों के साथ नाता रहा है। इसमें भी खासकर संगठनात्मक चुनाव मामले में यह सिलसिला वर्षों पुराना है। ऐसे ही व्यापारिक संगठन सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के गतवर्ष की शुरुआत में ही एक दशक से लंबित चुनाव प्रक्रिया को फिर से शुरू किए जाने के प्रयास किए गए। इन प्रयासों में सामान्य सभा, अविश्वास प्रस्ताव, पुरानी कार्यकारिणी बर्खास्त कर नई कार्यकारिणी का गठन आदि के बाद दोनों पक्षों की चुनाव पर सहमति बनी और गत जुलाई में यह प्रक्रिया मिलेनियम मार्केट में चली। इसमें भी चुनाव से ठीक पहले नामांकन पत्रों की जांच के दौरान अनियमितता व मारपीट के आरोप के साथ पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया था और इसके बाद अक्टूबर में फिर से यह गतिविधि दोनों पक्ष की सहमति से शुरू की गई। अब इस प्रक्रिया में नई जानकारी सामने आई है और इसमें सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन की कोहिनूर टेक्सटाइल हाउस में आयोजित सभा में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें प्रह्लाद अग्रवाल अध्यक्ष, दिनेश खंडेलवाल उपाध्यक्ष, पूरण आडवाणी सचिव, सतेंद्र पांडे सहसचिव व संजीव मोरारका कोषाध्यक्ष बनाए गए।
55 किलोग्राम से अधिक वजनी पार्सल नहीं उठाएंगे


सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन ने बुधवार को संयुक्त बैठक में बड़े निर्णय के रूप में टेक्सटाइल मार्केट से 55 किलोग्राम से अधिक वजन के पार्सल की ढुलाई नहीं किए जाने का निर्णय किया गया है। बैठक का आयोजन सूरत-कड़ोदरा रोड स्थित द्वारकाधीश ट्रांसपोर्ट नगर में किया गया था।
ट्रांसपोर्ट एसोसिशन व लेबर यूनियन के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में टेक्सटाइल मार्केट से आने वाले बड़े और वजनी पार्सल को बंद करने के मामले में चर्चा की गई। इसमें बताया कि पिछले कई वर्षो में पार्सल का आकार और वजन दोनों में वृद्धि देखी गई है। 3-4 वर्ष पहले तक पार्सल 55-60 किलोग्राम वजनी होते थे जो अब धीरे-धीरे बढक़र 90-100 किलोग्राम तक के बनने लगे हैं। इन बड़े और वजनी पार्सल को उठाना मजदूरों के लिए काफी कठिनाई भरा है। पार्सल का वजन व आकार बढऩे से मजदूर और ट्रांसपोर्ट दोनों का आर्थिक नुकसान हो रहा हैं और श्रमिकों का आर्थिक-शारीरिक शोषण भी। इसे ध्यान में रख दोनों संगठनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 15 जनवरी से 55 किलोग्राम से अधिक वजनी पार्सल को ना तो मजदूर उठाएंगे और ना ही ट्रांसपोर्टर स्वीकार करेंगे। बैठक के दौरान सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देशले, मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, बनारसीदास अग्रवाल, यूनियन के महासचिव देवप्रकाश पांडे, शान खान, नेहल बुद्धदेव, अनिल गुप्ता, राहुल पांडे समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: आखिर बन गई ‘साका’ की नई कार्यकारिणी!

ट्रेंडिंग वीडियो