आम आदमी पार्टी के नाम के साथ यह पोस्टर लगाए गए थे, जिस पर लिखा था कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री लापता हो गए हैं यदि किसी को मिले तो सिविल अस्पताल पहुंचाया जाए। इस तरह के पोस्टर देख लोग अचंभित हो गए और राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चा शुरू होने लगी। उधर, मंत्री कानाणी ने इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया और कहा कि आगामी दिनों में मनपा चुनाव आ रहे हैं, तब कुछ लोग राजनीति में अपनी जमीन तलाश रहे हैं और यह उन्हीं का काम हैं। सूरत में अपनी गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहा कि उनकी बहू और पोता दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। वह यदि सूरत आते तो होम क्वारांटाइन रहना पड़ता, इस लिए वह 20 दिनों से गांधीनगर में ही रूके है।