scriptSurat/ स्वास्थ्य मंत्री लापता होने के लगे पोस्टर | Surat Health Minister Poster of missing | Patrika News
सूरत

Surat/ स्वास्थ्य मंत्री लापता होने के लगे पोस्टर

वराछा , कामरेज और कतारगाम में आम आदमी पार्टी के नाम से लगे बैनर, स्वास्थ्य मंत्री कानाणी ने कहा राजनीतिक षडयंत्र

सूरतJul 03, 2020 / 08:55 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/ स्वास्थ्य मंत्री लापता होने के लगे पोस्टर

Surat/ स्वास्थ्य मंत्री लापता होने के लगे पोस्टर

सूरत। शहर में एक ओर कोराना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तब शुक्रवार सुबह वराछा, कापोद्रा, सरथाना , कामरेज क्षेत्र और सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य राज्य मंत्री कुमार कानाणी लापता होने के पोस्टर लगे नजर आने से लोगों में चर्चा शुरू हो गई।
आम आदमी पार्टी के नाम के साथ यह पोस्टर लगाए गए थे, जिस पर लिखा था कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री लापता हो गए हैं यदि किसी को मिले तो सिविल अस्पताल पहुंचाया जाए। इस तरह के पोस्टर देख लोग अचंभित हो गए और राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चा शुरू होने लगी। उधर, मंत्री कानाणी ने इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया और कहा कि आगामी दिनों में मनपा चुनाव आ रहे हैं, तब कुछ लोग राजनीति में अपनी जमीन तलाश रहे हैं और यह उन्हीं का काम हैं। सूरत में अपनी गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहा कि उनकी बहू और पोता दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। वह यदि सूरत आते तो होम क्वारांटाइन रहना पड़ता, इस लिए वह 20 दिनों से गांधीनगर में ही रूके है।

Hindi News / Surat / Surat/ स्वास्थ्य मंत्री लापता होने के लगे पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो