scriptSurat/ खर्च बचाने की कवायद : मनपा निजी हाथों में सौंपेगी आठ स्विमिंग पूल का संचालन | Smc will hand over operation of eight swimming pools in private hands | Patrika News
सूरत

Surat/ खर्च बचाने की कवायद : मनपा निजी हाथों में सौंपेगी आठ स्विमिंग पूल का संचालन

मनपा की तिजोरी पर बढ़ता खर्च बचाने के लिए पीपीपी मॉडल पर जोर, शहर में मनपा के 18 स्विमिंग पूल

सूरतFeb 19, 2023 / 08:14 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/ खर्च बचाने की कवायद : मनपा निजी हाथों में सौंपेगी आठ स्विमिंग पूल का संचालन

File Image

सूरत. मनपा की तिजोरी पर खर्च का बोझ बढ़ता जा रहा है। इस बोझ को कम करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। खास तौर पर मनपा के प्रोजेक्टों को पीपीपी के तहत देकर खर्च बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत मनपा ने अब आठ स्विमिंग पुलों को संचालन निजी एजेंसियों को सौंपने का निर्णय किया है।
मनपा की ओर से शहरवासियों को प्राथमिक सुविधा मुहैया करवाने के साथ ही मनोरंजन और खेल-कूद की सुविधाओं की भी ध्यान में रखा जाता रहा है। शहर के विभिन्न जोन में गार्डन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्विमिंग पुलों का भी निर्माण किया गया है। करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किए गए इन प्रोजेक्टों के रखरखाव का खर्च मनपा की तिजोरी पर भारी पड़ने लगा है। सालाना करोड़ों रुपए का खर्च रखरखाव पर हो रहा है। वहीं, कई शिकायतें भी शरवासियों की ओर से मिलती रही है। ऐसे में मनपा ने प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत अपने प्रोजेक्टों का संचालन निजी एजेंसियों को सौंपना शुरू किया है। गार्डन के बाद अब मनपा ने स्विमिंग पुलों का संचालन निजी हाथों में देने का निर्णय किया है। स्थाई समिति अध्यक्ष परेश पटेल ने बजट में चर्चा के दौरान बताया था कि शहर में मनपा संचालिक कुल 18 स्विमिंग पुल हैं। पहले आठ स्विमिंग पुलों को निजी एजेंसियों को सौंपा जाएगा। उसके बाद अन्य स्विमिंग पुलों को भी पीपीपी के तहत दिया जाएगा। इससे स्विमिंग पुलों के रखरखाव पर होने वाला खर्च बचेगा।
दस गार्डन भी सौंपे जा चुके हैं निजी एजेंसियों को

मनपा ने शहर में कुल 242 गार्डन का निर्माण किया है। इनमें कुछ बड़े और लेक गार्डन हैं, जिनके रखरखाव पर बड़ा खर्च होता था। मनपा ने अब तक 10 गार्डन निजी एजेंसियों को सौंपे हैं। आगामी दिनों में अन्य गार्डनों को भी निजी एजेंसियों को सौंपा जाएगा।

Hindi News / Surat / Surat/ खर्च बचाने की कवायद : मनपा निजी हाथों में सौंपेगी आठ स्विमिंग पूल का संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो