scriptSHIP SERVICE: सूरत और सौराष्ट्र के बीच घटेगी 370 किमी की दूरी | SHIP SERVICE: 370 km distance between Surat and Saurashtra | Patrika News
सूरत

SHIP SERVICE: सूरत और सौराष्ट्र के बीच घटेगी 370 किमी की दूरी

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, व्यापार ही नहीं सामाजिक ताने-बाने को भी मिलेगी मजबूती

सूरतNov 06, 2020 / 08:55 pm

Dinesh Bhardwaj

SHIP SERVICE: सूरत और सौराष्ट्र के बीच घटेगी 370 किमी की दूरी

SHIP SERVICE: सूरत और सौराष्ट्र के बीच घटेगी 370 किमी की दूरी

सूरत. गुजरात की औद्योगिक राजधानी सूरत में बसे हजारों-लाखों सौराष्ट्रवासियों के लिए यह खुशखबर है। अब सौराष्ट्र जाने के लिए उन्हें 10-12 घंटे का लम्बे सफर नहीं करना पड़ेगा बल्कि अपने गांव-कस्बे में व्यापारिक व सामाजिक ताने-बाने को वे मात्र 4 घंटे में वहां पहुंचकर मजबूत कर सकेंगे। सूरत से सौराष्ट्र आने-जाने की यह सुविधा उन्हें घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस से मिलेगी, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
सूरत से 40 किलोमीटर दूर हजीरा के निकट समुद्र तट पर अदाणी बंदरगाह से घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस की शुरुआत रविवार से होगी और इससे पहले शुक्रवार को इसका ट्रायल किया गया। हालांकि ट्रायल के दौरान घोघा से हजीरा आने में बोट को काफी विलम्ब हो गया। इस सेवा के आयोजक दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट, कंडला के मुताबिक रविवार से शुरू हो रही घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस से सूरत व आसपास में बसे सौराष्ट्रवासियों को गांव-घर आने-जाने के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पर्यटन को भी इस सेवा से बड़ा लाभ मिलेगा। अभी सूरत से सौराष्ट्र जाने के लिए लोगों को सड़क मार्ग अथवा रेल मार्ग से जाना पड़ता है और इसमें उन्हें 10-12 घंटे लग जाते हैं वहीं, इस सेवा से वे मात्र चार घंटे में भावनगर के घोघा बंदरगाह पहुंच जाएंगे। इतना ही नहीं वे अपने दुपहिया व चौपहिया वाहन भी इस जलयान में साथ ले जा सकेंगे।

सुबह होगा उद्घाटन


घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस की शुरुआत रविवार को होगी और इसकी तैयारियां हजीरा स्थित अदाणी बंदरगाह पर जोर-शोर से चल रही है। शुक्रवार दोपहर भारतीय जहाजरानी मंत्रालय के अधिकारियों ने वीडिय़ो कांफ्रेंस के जरिए हजीरा व घोघा में युद्धस्तर पर जारी तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह दस बजे घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और पहली बार यात्रियों को लेकर जलयान हजीरा से घोघा के लिए रवाना होगा।
यह है सुविधाएं-


-हजीरा व घोघा के बीच 370 किमी की घटेगी दूरी


-हजीरा-घोघा के बीच रोजाना 3 ट्रिप


-प्रतिवर्ष 5 लाख यात्री, 80 हजार कार व 50 हजार दुपहिया वाहन के अलावा 30 हजार मालवाहक वाहनों का हो सकेगा परिवहन

-प्रतिदिन 24 मीट्रिक टन कार्बन फूटप्रिंट्स का उत्सर्जन घटेगा और वर्षपर्यंत 8,653 मीट्रिक टन की शुद्ध बचत


-कार्गो यात्रा का समय 10-12 घंटे से घटकर 4 घंटे होगा और इससे प्रतिदिन 9 हजार लीटर ईंघन की खपत बचेगी और वाहनों का मेंटनेंस भी

-सौराष्ट्र क्षेत्र में सरलता से प्रवेश होने से पर्यटन उद्योग और रोजगार के नए संसाधन का होगा निर्माण

Hindi News / Surat / SHIP SERVICE: सूरत और सौराष्ट्र के बीच घटेगी 370 किमी की दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो