सुबह होगा उद्घाटन
घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस की शुरुआत रविवार को होगी और इसकी तैयारियां हजीरा स्थित अदाणी बंदरगाह पर जोर-शोर से चल रही है। शुक्रवार दोपहर भारतीय जहाजरानी मंत्रालय के अधिकारियों ने वीडिय़ो कांफ्रेंस के जरिए हजीरा व घोघा में युद्धस्तर पर जारी तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह दस बजे घोघा-हजीरा रो-पेक्स फेरी सर्विस का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और पहली बार यात्रियों को लेकर जलयान हजीरा से घोघा के लिए रवाना होगा।
-हजीरा व घोघा के बीच 370 किमी की घटेगी दूरी
-हजीरा-घोघा के बीच रोजाना 3 ट्रिप
-प्रतिवर्ष 5 लाख यात्री, 80 हजार कार व 50 हजार दुपहिया वाहन के अलावा 30 हजार मालवाहक वाहनों का हो सकेगा परिवहन
-प्रतिदिन 24 मीट्रिक टन कार्बन फूटप्रिंट्स का उत्सर्जन घटेगा और वर्षपर्यंत 8,653 मीट्रिक टन की शुद्ध बचत
-कार्गो यात्रा का समय 10-12 घंटे से घटकर 4 घंटे होगा और इससे प्रतिदिन 9 हजार लीटर ईंघन की खपत बचेगी और वाहनों का मेंटनेंस भी
-सौराष्ट्र क्षेत्र में सरलता से प्रवेश होने से पर्यटन उद्योग और रोजगार के नए संसाधन का होगा निर्माण