कल्पसूत्र की घरों में पूजा
पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के अंतिम दिन शनिवार को सांवत्सरिक प्रतिक्रमण से पहले सुबह घरों में श्रावक-श्राविकाओं ने बारह सौ सूत्र व कल्पसूत्र की विधिविधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद शाम को सांवत्सरिक प्रतिक्रमण कर परिजनों ने पहले आपस में और बाद में रिश्तेदार, परिचितों से क्षमापना की।
किया मिच्छामि दुक्कड़म
परवत पाटिया स्थित कुशल दर्शन दादावाड़ी में बाड़मेर जैन श्रीसंघ की ओर से सांवत्सरिक प्रतिक्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन संघ के सदस्यों ने किया। इसी तरह से टीकमनगर जैन संघ में भी सांवत्सरिक प्रतिक्रमण का आयोजन किया गया।