सूरत. दक्षिण गुजरात के साथ सूरत शहर में भी बारिश का दौर जारी है। शहर में कभी हल्की तो कभी मूसलाधार बारिश हो रही है। सोमवार को जहां जिले की उमरपाड़ा तहसील मे 13 इंच और मांगरोल में 5 इंच से अधिक बारिश हुई, वहीं सूरत में भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान दोपहर के समय दो घंटे में ही दो इंच बारिश से शहर में पानी-पानी हो गया। बिते चौबीस घंटे में शहर में तीन इंच बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश वराछा जोन में दर्ज की गई।
मनपा के फ्लड कंट्रोल रूम के मुताबिक शहर में रविवार रात कुछ देर तक बारिश होने के बाद बादलों ने विराम ले लिया, लेकिन सोमवार सुबह होते ही बादलों ने फिर बरसना शुरू किया और शाम तक कभी हल्की तो कभी मूसलाधार बारिश हुई। दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच शहर में दो इंच बारिश से शहर के निचले इलाकों समेत सडक़ों पर पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में रविवार रात आठ बजे से सोमवार रात आठ बजे तक 3 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में 15 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।