रैली में तालुका कांग्रेस प्रमुख निकुंज गावित, बारकु भाई राउत, बारूक चौधरी, चंपाबेन सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।
सिलवासा. शहर में रिंग रोड के कारण बाहरी क्षेत्रों की जमीन और प्रॉपर्टी के भावों में उछाल आया है। पिपरिया, दयात फलिया, उलटन फलिया, भुरकुड़ फलिया की जमीन के भाव 25 से 30 लाख एक हजार वर्गफीट हो गए हैं।
सामरवरणी, बालदेवी, बाविसा फलिया में जमीन के भाव 25 लाख रुपए प्रति हजार वर्ग पहुंच गए हैं। मार्ग के दोनों और बड़ी बड़ी इमारतें तथा शॉप कॉम्प्लेक्स में दुकान व फ्लैटों की कीमत भी बढ़ गई है। राजस्व विभाग की ओर से शहर में जमीन के भाव 3 लाख प्रति हजार वर्ग फीट निर्धारित हैं। रिंग रोड निर्माण से सड़क किनारे दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय, बीयर बार आदि की मांग बढ़ी हैं। रिंग रोड के दोनों ओर की जमीन के मालिकों ने ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी कर दी हैं। इन इमारतों में बने फ्लैट ढाई हजार वर्ग फीट के भाव में आसानी से बिक रहे हैं। इमारतों में ग्राउंड तल की दुकाने 10 हजार वर्ग फीट के भाव में निर्माण से पहले बिक जाती हैं। उलटन फलिया से सामरवरणी तक इमारतों में निर्माणाधीन 90 प्रतिशत दुकानों की अग्रिम खरीद हो गई हैं। रिंग रोड आने से खेती की जमीन समाप्त हो गई है। बिल्डर, कारोबारियों ने अधिकांश जमीन खरीदकर कब्जे में कर ली है। कोरोना के बाद फ्लैटों के खरीदार बढ़े हैं। प्रतिदिन औसतन प्रॉपर्टी खरीदने के 30 से अधिक आवेदन आ रहे हैं।