scriptभेस्तान की ज्वैलरी शॉप से 16 लाख की चोरी में एक गिरफ्तार, साथियों के कहने पर भिवंडी से चोरी करने आया था सूरत | One arrested for stealing 16 lakhs from jewelery shop in Bhestan Surat | Patrika News
सूरत

भेस्तान की ज्वैलरी शॉप से 16 लाख की चोरी में एक गिरफ्तार, साथियों के कहने पर भिवंडी से चोरी करने आया था सूरत

 
#जयपुर के व्यापारी पर 7.69 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
#कार का शीशा तोड़ कर नकदी भरा बैैग चुराया

सूरतFeb 02, 2022 / 05:09 pm

Dinesh M Trivedi

Surat/ उधार में माल खरीदकर कपड़ा व्यापारियों के साथ 39.99 लाख रुपए की धोखाधड़ी

File Image

सूरत. भेस्तान चौराहे पर स्थित चौकसी कीर्ति कुमार शाह ज्वैलर्स में हुई नकदी समेत 16.05 लाख रुपए की चोरी के मामले मेें पांडेसरा पुलिस ने भिवंड़ी के एक युवक को ट्रांसफर वांरट के जरिए गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के भिवंडी निवासी रेहान उर्फ दानिश खान गत 14 दिसम्बर को ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी में शामिल था।
चोरी के मास्टर माइंड उन पाटिया निवासी शेरू ने दो अन्य साथियों इम्तियाज और अतिक के जरिए उसका संपर्क कर उसे भिवंडी से सूरत बुलाया था। तीनों कार में भिवंडी से सूरत आए। फिर कार घटनास्थल से कुछ दूर रोक दी थी। फिर शेरू ने तीनों को मोटरसाइकिल से एक एक कर घटनास्थल के पोस छोड़ा था। फिर तीनों ने दुकान में हाथ साफ किया।
उसके बाद फिर शेरू ने एक-एक कर उन्हें कार के पास छोड़ा और वे कार में फरार हो गए थे। एक अन्य मामले में रेहान मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा तो पूछताछ में उसने सूरत में चोरी का खुलासा किया। मुंबई क्राइम ब्रांच से इसकी जानकारी मिलने पर पांडेसरा पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। मास्टर माइंड शेरू, इम्तियाज व अतिक फरार है। उनके बारे में पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
————————
जयपुर के व्यापारी पर 7.69 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सूरत. मिलेनियम मार्केट के एक व्यापारी ने जयपुर के एक जने पर 7.69 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सलाबतपुरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के जयपुर निवासी जितेंद्र परवानी ने यौकी चौक विजयनगर सोसायटी निवासी हरीश कुमार गोंडलिया के साथ धोखाधड़ी की। जितेंद्र ने हरीश को विश्वास में लेकर 2020 में उनकी मिलेनियम मार्केट स्थित श्वेताम्बरी क्रिएशन से कपड़ा उधार लिया। लेकिन वादे के मुताबिक भुगातन नहीं किया। पैमेंट मांगने पर अभद्र व्यवहार कर धमकी दी।
——————–
कार का शीशा तोड़ कर नकदी भरा बैैग चुराया

सूरत. मोटा वराछा इलाके में स्थित सूरज फार्म के बाहर पार्क एक कार से नकदी भरा बैग चोरी हो गया। बैग में 27 हजार रुपए नकद थे। घटना के संबंध में कामरेज गायत्रीनगर सोसायटी निवासी पीडि़त जीतू सोरठिया ने अमरोली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक फार्म में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आए जीतू पार्किंग एरिया में कार खड़ी की थी। वे अंदर समारोह में थे। उस दौरान किसी ने कार का शीशा तोड़ कर अंदर रखा बैग चुरा लिया और फरार हो गया।
————-

Hindi News / Surat / भेस्तान की ज्वैलरी शॉप से 16 लाख की चोरी में एक गिरफ्तार, साथियों के कहने पर भिवंडी से चोरी करने आया था सूरत

ट्रेंडिंग वीडियो