कानूनी तरीके से आगे बढऩे पर एकमत
गुरुवार दोपहर आवश्यक बैठक में मौजूद रहे रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट सर्विस सोसायटी के पदाधिकारी व्यापारियों में से ज्यादातर बिल्डर को अधिक मोहलत देने के मूड में नजर नहीं आए। इनमें से अधिकांश व्यापारी अब कानूनी तरीके से आगे की लड़ाई रघुकुल मार्केट के व्यापारियों के हित में लडऩे के पक्ष में दिखे। इस दौरान सलाबतपुरा पुलिस थाने से भी पुलिसकर्मी मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचे और उन्होंने शिकायत के आधार पर सोसायटी पदाधिकारियों का पक्ष सुना।
अन्य मार्केट में भी उठने लगी मांग
रघुकुल मार्केट में सोसायटी सुपुर्दगी मामले का असर कपड़ा बाजार के अन्य टैक्सटाइल मार्केट में भी व्यापारियों के बीच होने की बात बैठक में पदाधिकारियों ने की। उन्होंने बताया कि रघुकुल मार्केट के बाद कपड़ा बाजार के अन्य मार्केट में भी व्यापारी सोसायटी संचालन स्वयं के हाथों में लेने के मूड में आने लगे है। पदाधिकारी व्यापारियों के मुताबिक रघुकुल मार्केट का असर जल्द ही कपड़ा बाजार के ही कोहिनूर मार्केट, अन्नपूर्णा मार्केट आदि में भी दिखाई देने लगेगा।
इन पर चली लम्बी चर्चा
आवश्यक बैठक में सोसायटी सुपुर्दगी के 25 दिवसीय मौखिक आश्वासन के अलावा पदाधिकारी व्यापारियों ने मार्केट में एजीएम नहीं होने, मेंटेनेंस राशि समेत ट्रांसफर राशि व आय-व्यय का लेखा-जोखा नहीं दिए जाने, बिल्डर द्वारा गठित अनलीगल कमेटी, स्टाफ क्वाटर्स तोड़े जाने समेत अन्य कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं, सिक्यूरिटी व मेंटेनेंस स्टाफ में बदलाव के अलावा अन्य मार्केट विकास संबंधी बातचीत भी सोसायटी के पदाधिकारियों ने बैठक में की।
भरोसे पर नहीं उतरे खरे
व्यापारियों को सोसायटी सौंपने के लिए मांगे गए समय से अधिक अवधि बिल्डर को दी गई लेकिन, वो अपनी बात पर खरे नहीं उतरे। ऐसी स्थिति में रघुकुल मार्केट के व्यापारी अब कानूनी तरीके से आगे की लड़ाई मार्केट हित में लडेंगे।
श्रवण मेंगोतिया, अध्यक्ष, रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट सर्विस सोसायटी