उन्होंने जरूरतमंदों को कपड़े, अनाज की किट, रेनकोट, जूते सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। खुशी शाह ने कहा कि डांग जिले के लोग अपना जीवन कठिन परिस्थितियों में जीते हैं, लेकिन उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। किट वितरण कार्यक्रम में मालेगांव संतोकबा ढोलकिया विद्यामंदिर के पी.पी स्वामी और सूरत एसआरके ग्रुप के बाबू काका भी मौजूद थे।
सामग्री दान करने के पैसे जुटाने के लिए खुशी ने अपने पसंदीदा सामान तक बेच डाले– खास बात यह है कि सामग्री दान करने के पैसे जुटाने के लिए खुशी ने अपने पसंदीदा सामान तक बेच डाले। बताया गया कि अभिनेत्री ने अपने कुछ ब्रांडेड कपड़े बेचे और 4 लाख से अधिक मूल्य की वस्तुओं का वितरण किया।