scriptजानिए इस नामी एक्ट्रेस ने दान करने के पैसे जुटाने के लिए क्या—क्या किया | Khushi Shah Gujarati Actress Khushi Shah Actress Khushi Shah News | Patrika News
सूरत

जानिए इस नामी एक्ट्रेस ने दान करने के पैसे जुटाने के लिए क्या—क्या किया

उन्होंने जरूरतमंदों को कपड़े, अनाज की किट, रेनकोट, जूते सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।

सूरतJun 18, 2021 / 04:46 pm

deepak deewan

Khushi Shah Gujarati Actress Khushi Shah Actress Khushi Shah News

Khushi Shah Gujarati Actress Khushi Shah Actress Khushi Shah News

सूरत. गुजराती व हिन्दी फिल्म की अभिनेत्री खुशी शाह समाज सेवा के लिए आगे आई हैं। उन्होंने अपने सखी मंडल के साथ डांग जिले के भीतरी इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को जीवन उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया।
उन्होंने जरूरतमंदों को कपड़े, अनाज की किट, रेनकोट, जूते सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। खुशी शाह ने कहा कि डांग जिले के लोग अपना जीवन कठिन परिस्थितियों में जीते हैं, लेकिन उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। किट वितरण कार्यक्रम में मालेगांव संतोकबा ढोलकिया विद्यामंदिर के पी.पी स्वामी और सूरत एसआरके ग्रुप के बाबू काका भी मौजूद थे।
सामग्री दान करने के पैसे जुटाने के लिए खुशी ने अपने पसंदीदा सामान तक बेच डाले– खास बात यह है कि सामग्री दान करने के पैसे जुटाने के लिए खुशी ने अपने पसंदीदा सामान तक बेच डाले। बताया गया कि अभिनेत्री ने अपने कुछ ब्रांडेड कपड़े बेचे और 4 लाख से अधिक मूल्य की वस्तुओं का वितरण किया।

Hindi News / Surat / जानिए इस नामी एक्ट्रेस ने दान करने के पैसे जुटाने के लिए क्या—क्या किया

ट्रेंडिंग वीडियो