सुबह हो जाते हैं सब साथ
शहर में हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधारोपण में सक्रिय युवा प्रकृति प्रेमियों की टोली के सदस्य रोज सुबह निर्धारित स्थल पर एकत्र हो जाते हैं और फिर आधा-एक घंटा तक विभिन्न किस्म के पौधे लगाते हैं। पौधारोपण के दौरान गोकुल स्पोट्र्स क्लब, भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, राजस्थान प्रजापति समाज, प्रजापति प्रगतिशील मंडल, प्रजापति युवा संगठन, कुमावत समाज ट्रस्ट, जीव दया ट्रस्ट परवत पाटिया आदि संगठन के सदस्य शामिल रहते हैं। इनमें महासभा के युवा प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश घोड़ावत, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुखराज कुमावत, युवा संगठन के संरक्षक लक्ष्मण प्रजापति, सचिव शिवरतन प्रजापति, जीवदया प्रेमी हनुमान प्रजापति, अशोक प्रजापति, सुखाराम प्रजापति आदि शामिल है।
लक्ष्य है छाया भी मिले और दवा भी
रोजाना पौधारोपण कार्य में सक्रिय लक्ष्मण प्रजापति ने बताया कि हाल के दिनों में कोरोना महामारी कहर बनी हुई है। ऐसे हालात में प्रकृति का बचाव जरूरी हो जाता है और उसके लिए पौधारोपण। पौधारोपण के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि पौधे छांवदार भी हो और आयुर्वेदिक भी। छांवदार पौधों में नीम, पीपल, बरगद शामिल है तो आयुर्वेदिक पौधों के रूप में नीमगिलोय, एलोवीरा, तुलसी, श्याम तुलसी, हरसिंगार आदि के पौधे रोपे जा रहे हैं।