GOOD NEWS: आचार्य महाश्रमण 2024 का चातुर्मास सूरत में करेंगे
-सोमवार को राजस्थान के छापर में इस घोषणा से सूरत महानगर सहित गुजरातभर में दौड़ी खुशी की लहर
GOOD NEWS: आचार्य महाश्रमण 2024 का चातुर्मास सूरत में करेंगे
सूरत. तेरापंथ धर्मसंघ के नौवें अधिशास्ता आचार्य तुलसी का पट्टोत्सव “विकास महोत्सव” के रूप में देशभर में मनाया गया। उसके अंतर्गत राजस्थान के छापर में महातपस्वी युग प्रधान आचार्य महाश्रमण ने सोमवार को 2024 का अपना चातुर्मासिक प्रवास गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में किए जाने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। गुरु भगवंत की इस ऐतिहासिक घोषणा से डायमंड सिटी एवं सिल्क सिटी सूरत महानगर समेत संपूर्ण गुजरात में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
पिछले कुछ समय से सूरत, रतलाम, इंदौर, जयपुर, अंबाजोगाई सहित भारत के अनेक क्षेत्रों द्वारा आचार्य महाश्रमण का चातुर्मास अपने-अपने क्षेत्रों में करवाने के लिए गुरु चरणों में प्रार्थना की गई थी। श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज सूरत द्वारा भी पिछले लगभग 5 वर्षों से यह प्रार्थना की जा रही थी। वर्तमान में आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनि उदितकुमार के निर्देशन अनुसार एक विशेष डॉक्युमेंट्री बनाकर गुरुदेव के समक्ष प्रस्तुत की गई थी और इसमें सूरत में आचार्य महाश्रमण का चातुर्मास होता है तो उससे होने वाले आध्यात्मिक लाभ, जैन शासन की प्रभावना, जैन एकता एवं आध्यात्मिक विकास की दृष्टि से होने वाले लाभ का प्रस्तुतीकरण किया गया था। जिसके पश्चात सोमवार को आचार्य महाश्रमण ने 2024 का चातुर्मास सूरत महानगर में करने की ऐतिहासिक घोषणा की तो सूरत सहित सम्पूर्ण अध्यात्म जगत में आनंद की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि आचार्य महाश्रमण के 2010 में आचार्य पद पर आरुढ़ होने के बाद उनका सूरत में यह प्रथम चातुर्मास होगा। इससे पूर्व आचार्य महाश्रमण युवाचार्य के रूप में आचार्य महाप्रज्ञ के साथ 2003 में सूरत चातुर्मास हेतु पधारे थे। इससे पूर्व आचार्य महाश्रमण 2023 का अक्षय तृतीया महोत्सव भी सूरत में करने की घोषणा कर चुके हैं। 2023 का चातुर्मास आचार्यश्री मुंबई में करेंगे और उसके पश्चात 2024 का उनका चातुर्मास सूरत में होने वाला है।
Hindi News / Surat / GOOD NEWS: आचार्य महाश्रमण 2024 का चातुर्मास सूरत में करेंगे