पूर्व जीआरडी जवान की चाकू मारकर हत्या
रांदेर थाना क्षेत्र के पालनपुर जकात नाका इलाके में गुरुवार देर रात चार जनों ने पूर्व जीआरडी जवान पर चाकू से
सूरत।रांदेर थाना क्षेत्र के पालनपुर जकात नाका इलाके में गुरुवार देर रात चार जनों ने पूर्व जीआरडी जवान पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक पालनपुर जकात नाका की मणिनगर सोसायटी निवासी अशोक चंदु परमार (36) की अडाजण एसएमसी आवास निवासी मयूर महिड़ा, रवि, राजेन्द्र पटेल और अमरोली कोसाड़ आवास निवासी इमरान सैयद ने हत्या कर दी। मयूर का अशोक के चचेरे भाई फाल्गुन और उसके मित्र महेन्द्र के साथ रुपए के लेन-देन को लेकर दो साल से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात ग्यारह बजे पालनपुर जकात नाका की शिवांजलि सोसायटी के नाके पर फाल्गुन और महेन्द्र के साथ मयूर तथा उसके साथियों का विवाद हुआ।
अशोक ने बीच-बचाव किया तो मयूर और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अशोक ग्राम्य रक्षक दल (जीआरडी) में था तथा उमरा थाने में तैनात था। सालभर पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। तब से वह ऑटो रिक्शा चलाता था। पुलिस ने शिवाजंलि सोसायटी निवासी दिग्नेश खलासी की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
Hindi News / Surat / पूर्व जीआरडी जवान की चाकू मारकर हत्या