scriptSURAT NEWS : ड्वेन स्मिथ ने लगाया तूफानी शतक, सात छक्के भी जड़े | Dwayne Smith scored a stormy century, also hit seven sixes There are t | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS : ड्वेन स्मिथ ने लगाया तूफानी शतक, सात छक्के भी जड़े

– लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगाज

सूरतDec 05, 2023 / 09:49 pm

Dinesh M Trivedi

SURAT NEWS : ड्वेन स्मिथ ने लगाया तूफानी शतक, सात छक्के भी जड़े

SURAT NEWS : ड्वेन स्मिथ ने लगाया तूफानी शतक, सात छक्के भी जड़े

सूरत. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले क्वालीफायर में में बुधवार को अर्बनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने मनीपाल टाइगर्स के खिलाफ तूफानी शतक लगाया। उसने 14 चौकों व 7 आसमानी छग्गों के साथ सिर्फ 53 गेंदों में 120 रन बनाए। इस शतक की मदद से हैदरबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। जिसके जबाव में मनीपाल टाइगर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
SURAT NEWS : ड्वेन स्मिथ ने लगाया तूफानी शतक, सात छक्के भी जड़े
पहले दस ओवर्स में ही मनीपाल टाइगर्स ने 90 रन पर अपने पांच विकेट खो दिए। हैदराबाद के जेरोम टेलर ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। देर रात समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था। बुधवार को एलीमीनेटर व गुरुवार को दूसरा क्वालीफायर मैच होगा। शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।
पहले दिन तीन हजार दर्शक ही पहुंचे

पिपलोद स्थित लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला मैच देखने के लिए सिर्फ तीन हजार दर्शक ही पहुंचे। सूरत डिस्टि्रक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) द्वारा स्टेडियम में विशेष इंतजाम किए थे। अतिरिक्त स्टैण्ड भी बनाए गए थे। अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों की मौजूदगी के चलते पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS : ड्वेन स्मिथ ने लगाया तूफानी शतक, सात छक्के भी जड़े

ट्रेंडिंग वीडियो