पुलिस के मुताबिक भटार गांधी कुटीर एसएमसी प्लांट के पास रहने वाले छह साल के विनोद भूरा सिंगडा को बुधवार सुबह उल्टी-दस्त की तकलीफ शुरू हुई थी। परिजन उसे 108 एम्बुलेंस में न्यू सिविल अस्पताल लेकर आए। ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में विनोद को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर को बताया कि बच्चे को सुबह उल्टी-दस्त शुरू होने के बाद तबीयत खराब हो गई थी। उसकी मां रमिला को मंगलवार को कोरोना की आशंका के चलते न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर अलर्ट हो गए और मृत बच्चे का कोरोना टेस्ट करवाया। हालांकि विनोद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सूचना मिलने पर खटोदरा पुलिस अस्पताल पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस से बिना पोस्टमार्टम शव सौंपने का निवेदन किया। पुलिस ने जांच में पाया कि विनोद की मां को कोरोना के लिए नहीं, बल्कि उल्टी-दस्त के इलाज के लिए एफ-जीरो वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बिना पोस्टमार्टम शव सौंप दिया।