scriptगौर ए गणगौर माता, खोल ए किंवाड़ी… | Consider A Gangaur mother, opened a Kinvadhi ... | Patrika News
सूरत

गौर ए गणगौर माता, खोल ए किंवाड़ी…

सूरत में गणगौर पर्व की धूम शुरूसोलह दिन तक चलेगा पर्वईसर-गौर के गीत गाकर पति की दीर्घायु होने की आकांक्षा

सूरतMar 04, 2018 / 06:13 pm

Sunil Mishra

patrika photo

gangor pujan


दिनेश भारद्वाज/सूरत. धूलेटी के साथ ही शहर में प्रवासी राजस्थानी महिलाओं ने गणगौर पर्व मनाना शुरू कर दिया। गणगौर की पूजा का दौर सोलह दिवस तक चलेगा। ईसर-गौर के गीत गाकर अपने पति के दीर्घायु होने की आकांक्षा शिव-पार्वती से व्यक्त कर महिलाओं ने गणगौर पर्व मनाना शुरू कर दिया है। पर्व में युवतियां और नवविवाहिताएं भी शामिल हो रही हंै।
गौर ए गणगौर माता…
शहर के टीकम नगर, परवत पाटिया, गोडादरा, पूणागांव, उधना, भटार, अलथाण, घोड़दौड़ रोड, सिटीलाइट, न्यू सिटीलाइट, वेसू समेत अन्य कई क्षेत्रों में स्थित सोसायटी-अपार्टमेंट में गौर ए गणगौर माता, खोल ए किंवाड़ी…जैसे गीतों का गूंजन शुक्रवार से गणगौर पूजन के दौरान होने लगा है। गणगौर पूजा का उत्साह सातवें दिन से बिंदोळा कार्यक्रमों के साथ दिखाई देने लगेगा। वहीं, सोलह दिवसीय गणगौर पर्व के दौरान सूरत में राजस्थानी महिलाएं परंपरागत तरीके से त्योहार मनाएंगी।
निकालेंगे सवारी
श्रीरामायण प्रचार मंडल, उधना की ओर से गणगौर के मौके पर 20 मार्च को गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। यात्रा में गणगौर, शिव-पार्वती की झांकी, बैंडबाजे आदि शामिल रहेंगे। सवारी आशानगर-1 से लाभेश्वर महादेव मंदिर तक जाएगी।
श्याम बाबा संग खेली फूलों से होली
इधर, होली व धूलेटी के पर्व पर बाबा संग होली खेलने भक्तों की भारी भीड़ श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम परिसर में उमड़ पड़ी। तड़के मंगला आरती के साथ भक्तों का आगमन शुरू हुआ जो कि देर रात तक चलता रहा। होली के अवसर पर बाबा श्याम को भव्य शृंगार किया गया और बाबा के दिव्य स्वरूप का दर्शन करने के लिए मंदिर प्रांगण में भक्तों की लम्बी कतार लगी। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से होली के अवसर पर होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन शाम छह बजे से मंदिर प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम के संग हजारों भक्तों ने गुलाब के फूलों से होली खेली। समारोह करीब तीन घंटे तक चला और इस दौरान लगातार भक्तों की ओर से पुष्पवर्षा होती रही। इस दौरान फतेहपुर की चंग पार्टी ने भजन व धमाल की प्रस्तुति दी। इस मौके पर होली में उड़े रे गुलाल, श्याम तेरे मंदिर में…, रंग मत डारे रे कानुड़ा, म्हारो गुजर मारे रे…आदि भजनों पर श्यामभक्त झूमते रहे। ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ठंडाई व अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

बाबा का तिलक शृंगार
श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शनिवार को बाबा श्याम का केसर व चंदन से तिलक शृंगार किया गया। होली के मौके पर बाबा के शाही स्नान के बाद तिलक शृंगार किया गया।
श्रीश्याम अखण्ड ज्योत सेवा समिति महिला इकाई की ओर से होली के उपलक्ष में श्रीश्याम संग बरसे फूलों की होली महोत्सव का आयोजन न्यू सिटीलाइट के श्रीमेहंदीपुर बालाजी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार शाम किया गया। इकाई अध्यक्ष अंजू लील्हा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत शाम सवा पांच बजे बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद आयोजित भजन संध्या में स्थानीय कलाकार पवन मुरारका ओर राकेश अग्रवाल ने तुम झोली भर लो भक्तों रंग…, मंदिर से निकल आ सांवरिया, फागण को रंग तोहे चढ़ जायेगा…आदि की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर भगवान राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी सजाकर गरबा रास व गुलाब के फूलों से होली खेली गई। इस अवसर पर सचिव उमा सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष सरोज तोदी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थी।

Hindi News / Surat / गौर ए गणगौर माता, खोल ए किंवाड़ी…

ट्रेंडिंग वीडियो