scriptCA RESULT: सीए फाइनल और फाउंडेशनमें चमके सूरत के 7 होनहार | CA RESULT: 7 Student topar in CA final and foundation exam | Patrika News
सूरत

CA RESULT: सीए फाइनल और फाउंडेशनमें चमके सूरत के 7 होनहार

फाइनल में तनुज रुइया देश में 15वें और फाउंडेशन परीक्षा में मीनल तीसरे नंबर पर

सूरतAug 13, 2019 / 10:52 pm

Sandip Kumar N Pateel

patrika

CA RESULT: सीए फाइनल और फाउंडेशनमें चमके सूरत के 7 होनहार

सूरत. सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा में सूरत के विद्यार्थियों ने एक बार फिर नाम रोशन किया है। मंगलवार को घोषित परिणामों में सीए फाइनल परीक्षा में तनुज रुइया ने देश में 15वां, यश चोड़वडिया ने 24वां, आर्जव दायाणी ने 26वां और प्रज्ञा कोचर ने 30वां स्थान हासिल किया। सीए फाउंडेशन परीक्षा में मीनल अग्रवाल ने देश में तीसरा, मोहित भूतड़ा और हर्ष झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से 45वां स्थान हासिल किया। तनुज रुइया ने फाइनल परीक्षा में 800 में से 562 अंक प्राप्त किए, जबकि फाउंडेशन परीक्षा में देश में तीसरे स्थान पर रही मीनल अग्रवाल ने 400 में से 343 अंक प्राप्त किए। तनुज रुइया मूलत: राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ का निवासी है। उसके पिता सूरत में लूम कारखाना चलाते हैं। वह फाइनेंस में एमबीए करना चाहता है। मीनल अग्रवाल मूलत: राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर की निवासी है। उसके पिता सूरत में कपड़ा व्यवसायी हंै।

सीए फाइनल और फाउंडेशनमें चमके सूरत के 7 होनहार

Hindi News / Surat / CA RESULT: सीए फाइनल और फाउंडेशनमें चमके सूरत के 7 होनहार

ट्रेंडिंग वीडियो