सूरत वित्त मंत्रालय के निर्देश पर बैंकों की ओर से ग्राहक संपर्क पहल योजना शुक्रवार से शुरू की गई। इसमें ग्राहकों को खुदरा, कृषि, वाहन, गृह, एमएसएमइ, शिक्षा ऋण के लिए बैंकों ने स्टॉल लगाए हैं।
सूरत में लीड बैंक के रूप में
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सरसाणा के इंटरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय ग्राहक संपर्क पहल योजना शुक्रवार को शुरू की। इसमें 35 से अधिक बैंकों के स्टॉल हैं। उद्घाटन के अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई ने कहा कि एमएसएमइ सेक्टर को सरलता से ऋण की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि रेपो रेट बढऩे पर बैंक ब्याज दर बढ़ा देते हैं, लेकिन घटने पर जल्दी नहीं घटाते। इस बारे में कोई नीति बननी चाहिए। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक मुरली रामास्वामी ने बैंकों को आरबीआइ के नियमों के अनुसार एमएसएमइ की मदद करने का निर्देश दिया।
Hindi News / Surat / BANK LOAN-अब तक बैंक दौड़ाते थे, लेकिन अब लोन देने के लिए हैं बेचैन!!!