-मंदिर निर्माण में भी बने सहयोगी गतवर्ष कोरोना काल की शुरुआत से पहले श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के सहयोगार्थ सूरत में भी धन संग्रह अभियान विश्व हिन्दू परिषद महानगर इकाई ने जोर-शोर से छेड़ा था। इकाई के उपाध्यक्ष कैप्टन विपिन पिल्लई ने बताया कि सूरत महानगर में तीन भाग में अभियान चलाया गया था और बड़ी राशि संग्रहित कर अयोध्या धाम भेजी गई थी। इसमें करीब दस लाख परिवारों को अभियान से जोड़ा गया और 11 वर्षीया भाविका माहेश्वरी ने बालव्यास के रूप में श्रीरामकथा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान के सहयोग रूप में सुनाई।
-नौ लाख से ज्यादा दीप झिलमिलाएंगे दीपावली महापर्व के अवसर पर इस बार अयोध्या धाम नौ लाख दीपों की झिलमिलाहट से निखर जाएगी। सरयू तट पर विकसित कोरिया पार्क में एक से छह नवम्बर तक दीपोत्सव मनाया जाएगा और राम की पैड़ी पर तीन नवम्बर को 9 लाख दीप जलाए जाएंगे। इसके अलावा अयोध्या धाम में 38 मंदिर, भरतकुंड, रामनगरी के मुख्यमार्ग, कनक भवन, रामवल्लभाकुंज, बड़ा भक्तमाल, संत मणिरामदासजी की छावनी, दशरथ महल आदि स्थलों पर दीप जलाने समेत अन्य तरह की व्यवस्था के लिए 12 हजार स्वयंसेवक 200 समन्वयकों की मौजूदगी में सक्रिय रहेंगे।