मनपा प्रशासन ने लॉकडाउन 4 के लिए एसओपी तैयार किया है। इसके साथ ही दुकानें और दफ्तर खोले जाने के लिए चेकलिस्ट मनपा की वेबसाइट पर रखी गई है, जिसकी कम्प्लाइन करना सबके लिए जरूरी है। इसके साथ ही मनपा प्रशासन ने अब दुकान या दूसरी कारोबारी गतिविधियां करने जा रहे लोगों के लिए उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को अनिवार्य बना दिया है। खासकर शॉपिंग काम्प्लेक्सों में खुल रही दुकानों में इसे हर दुकानदार को डाउनलोड करना होगा। दुकानदारों ने इस पर अमल किया है या नहीं, इसके लिए आगामी दिनों में मनपा टीम मौके पर जाकर जांच का सिलसिला भी शुरू करेगी।
सरकारी कार्यालयों के साथ ही निजी और कारपोरेट दफ्तरों में भी नियोक्ताओं ने अपने कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा है। कई संस्थानों ने तो बाकायदा इसकी पुष्टि की रिपोर्ट भी मांगी है कि अमुक कर्मचारी ने एप डाउनलोड किया या नहीं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोविड १९ से निपटने के लिए आरोग्य सेतु एप तैयार किया है, जो अब तक कारगर साबित हुआ है। प्रधानमंत्री ने भी लोगों से एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने की अपील की है। इसके बावजूद शहर में आधी से अधिक आबादी ने अब तक अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड नहीं किया है।