scriptबाहर निकलने से पहले नहीं किया यह काम तो होगी मुश्किल | Arogya Setu app to be downloaded on mobile | Patrika News
सूरत

बाहर निकलने से पहले नहीं किया यह काम तो होगी मुश्किल

कारोबारियों और नौकरीपेशा दोनों को अनिवार्य रूप से मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु एप

सूरतMay 20, 2020 / 08:12 pm

विनीत शर्मा

arogya setu

बाहर निकलने से पहले नहीं किया यह काम तो होगी मुश्किल

सूरत. लॉकडाउन 4 में मिली छूट का फायदा उठाते हुए घर से बाहर निकल रहे हैं तो मोबाइल में आरोग्य सेतु एप जरूर होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित संस्थान या फिर सरकारी एजेंसी कार्रवाई भी कर सकती है।
मनपा प्रशासन ने लॉकडाउन 4 के लिए एसओपी तैयार किया है। इसके साथ ही दुकानें और दफ्तर खोले जाने के लिए चेकलिस्ट मनपा की वेबसाइट पर रखी गई है, जिसकी कम्प्लाइन करना सबके लिए जरूरी है। इसके साथ ही मनपा प्रशासन ने अब दुकान या दूसरी कारोबारी गतिविधियां करने जा रहे लोगों के लिए उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को अनिवार्य बना दिया है। खासकर शॉपिंग काम्प्लेक्सों में खुल रही दुकानों में इसे हर दुकानदार को डाउनलोड करना होगा। दुकानदारों ने इस पर अमल किया है या नहीं, इसके लिए आगामी दिनों में मनपा टीम मौके पर जाकर जांच का सिलसिला भी शुरू करेगी।
सरकारी कार्यालयों के साथ ही निजी और कारपोरेट दफ्तरों में भी नियोक्ताओं ने अपने कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा है। कई संस्थानों ने तो बाकायदा इसकी पुष्टि की रिपोर्ट भी मांगी है कि अमुक कर्मचारी ने एप डाउनलोड किया या नहीं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोविड १९ से निपटने के लिए आरोग्य सेतु एप तैयार किया है, जो अब तक कारगर साबित हुआ है। प्रधानमंत्री ने भी लोगों से एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने की अपील की है। इसके बावजूद शहर में आधी से अधिक आबादी ने अब तक अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड नहीं किया है।

Hindi News / Surat / बाहर निकलने से पहले नहीं किया यह काम तो होगी मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो