scriptजयपुर से गंगानगर के बीच ग्यारह स्टेशनों पर ठहरेगी अमरापुर अरावली एक्सप्रेस | Amrapur Aravali Express will stop at eleven stations between Jaipur to | Patrika News
सूरत

जयपुर से गंगानगर के बीच ग्यारह स्टेशनों पर ठहरेगी अमरापुर अरावली एक्सप्रेस

अमरापुर अरावली एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार
जयपुर-श्रीगंगानगर के बीच ग्यारह ठहराव से यात्रियों को मिलेगा लाभ

सूरतNov 17, 2019 / 09:47 pm

Sanjeev Kumar Singh

जयपुर से गंगानगर के बीच ग्यारह स्टेशनों पर ठहरेगी अमरापुर अरावली एक्सप्रेस

जयपुर से गंगानगर के बीच ग्यारह स्टेशनों पर ठहरेगी अमरापुर अरावली एक्सप्रेस

सूरत.

रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस से जयपुर के बीच चलने वाली अमरापुर अरावली एक्सप्रेस को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने का निर्णय किया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि 19707/19708 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने का निर्णय किया गया है। 19707 बांद्रा टर्मिनस प्रतिदिन रात 8.55 बजे रवाना होकर अगली शाम 7.20 बजे जयपुर तथा तीसरे दिन 7.30 बजे गंगानगर पहुंचेगी। वापसी में 19708 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से प्रतिदिन रात 9.40 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 8.25 बजे जयपुर तथा तीसरे दिन सुबह 6.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह जयपुर एवं श्रीगंगानगर के बीच ढेर के बालाजी, चौमूं, सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर शेखावटी, चूरू, सादुलपुर, भादरा, नोहर, ऐलनाबाद, टीबी, हनुमानगढ़ टाउन और सादुलशहर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 19708 के समय में मारवाड़ एवं अंधेरी स्टेशनों के बीच और ट्रेन संख्या 19707 के समय में अंधेरी एवं आसलपुर जोबनेर स्टेशनों के बीच कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
19707/19708 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने के कारण 14715/14716 श्रीगंगानगर-सीकर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को बंद करने का निर्णय किया गया है।

Hindi News / Surat / जयपुर से गंगानगर के बीच ग्यारह स्टेशनों पर ठहरेगी अमरापुर अरावली एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो