की गई सजावट
केंद्रीय गृहमंत्री शाह के स्वागत में शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सडक़ों को साफ-सुथरा करके डिवाइडरों में पेड़-पौधे लगाए गए हैं। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें भी वापस दमकने लगी है। प्रदेश के मुख्यद्वार को रंग-रोशनी से सजाया गया है। नरोली प्रवेश द्वार पर तारपा बजाते प्रतिमा भी पूरे निखार पर है। इससे पूर्व अमित शाह लोकसभा चुनाव से पहले भी सिलवासा आए थे और तब भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे।
भीड़ जुटाने की भी जुगत
अमित शाह की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने में प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। सभा में उद्योगकर्मी, श्रमिकों को लाने के प्रयास चल रहे हैं। इस मामले में सिलवासा फैडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए उद्योगपतियों पर कोई दबाव नहीं है। सभा में पहुंचने वाले सभी लोग स्वेच्छा से जाएंगे।