scriptसंस्कार सींचन के लिए सूरत में जुटेंगे सवा लाख युवा | 1.25 lakh youths will gather in Surat for HARIPRABODHAM YUVA MAHOTSAV | Patrika News
सूरत

संस्कार सींचन के लिए सूरत में जुटेंगे सवा लाख युवा

– 8 जनवरी को कोली भरथाणा गांव में होगा अंतरराष्ट्रीय हरिप्रबोधम् युवा महोत्सव
– मुख्यमंत्री, जर्मन राष्ट्राध्यक्ष के सिक्युरिटी चीफ समेत 15 देशों के 10 हजार युवा कार्यक्रम में होगें शामिल

सूरतJan 07, 2023 / 11:42 am

Dinesh M Trivedi

संस्कार सींचन के लिए सूरत में जुटेंगे सवा लाख युवा

संस्कार सींचन के लिए सूरत में जुटेंगे सवा लाख युवा

सूरत. कामरेज के निकट कोली भरथाणा गांव में रविवार को हरिप्रबोधम् युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्कार सींचन के लिए दुनियाभर में करीब सवा लाख युवा जुटेंगे। स्वामीनारायण संप्रदाय के सुचेतन स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के युवा शामिल होंगे।
करीब दस हजार युवा भक्त अमरीका, कनाड़ा, यूके, जर्मनी समेत दुनिया के 15 विभिन्न देशों से आएगें। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी समेत दक्षिण गुजरात के विभिन्न मंत्री विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जर्मन राष्ट्राध्यक्ष के सिक्युरिटी चीफ भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि करीब 75 हजार युवाओं में संस्कारों का सींचन कर उन्हें सकारात्मकता की ओर मोडऩे वाले हरिप्रसाद स्वामी के प्राक्ट्योत्सव को हरिप्रबोध स्वामी के सानिध्य में हरिप्रबोधम् युवा महोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं।इसका मुख्य उदेश्य युवाओं में संस्कारों का सींचन कर विकारों को दूर करना हैं।
5.50 लाख स्क्वेयर फुट का विशाल डोमकार्यक्रम के लिए कोली भरथाणा गांव के निकट 150 वीघा भूमि में नगर निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 95 वीघा में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 5.50 लाख स्क्वेयर फुट में विशाल डोम बनाया गया है।
जिसमें विशाल स्टेज की व्यवस्था की गई है। 15 हजार कुर्सियां, 10 वीघा क्षेत्र में विशाल रसोई, 122 टॉयलेट व यूरीनल, एक लाख लीटर पेयजल का स्टोरेज, इसके अलावा मेडिकल हेल्प, फायर सेफ्टी के बूथ बनाए गए है। पिछले करीब एक महीने से हजारों हरिभक्त तैयारियों में जुटे हैं।
———————

महुंवा-जैसर सरदार पटेल समाज के स्नेहमिलन में शिरकत करेंगें मुख्यमंत्री


सूरत. महुंवा-जैसर सरदार पटेल समाज द्वारा रविवार को अब्रामा रोड स्थित हरेकृष्णा फॉर्म में स्नेह मिलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल व मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया शामिल होंगे। पूर्व विधायक जनक बगदाणा ने बताया कि महुंवा-जैसर तहसील के 42 गांवों के लेउवा पटेल समाज का यह संगठन है।
हमारे क्षेत्र के 5 हजार 600 परिवार सूरत में बसें है। कार्यक्रम में करीब 21 हजार लोग शामिल होंगे। छात्रों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही युवाओं को नशे के दूषण व ब्याजखोरों के चक्रव्यूह से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। ब्याजखोरों के चंगुल परिवारों को छुड़ाने में मदद भी की जाएगी।
————-

Hindi News / Surat / संस्कार सींचन के लिए सूरत में जुटेंगे सवा लाख युवा

ट्रेंडिंग वीडियो