सूरजुपर जिले के रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम डांडक़रवां निवासी रामसुंदर पण्डो ने 19 नवंबर को चौकी रेवटी में सूचना दी कि उसकी चाची कलावती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया गया कि मृतका ने फांसी नहीं लगाया, बल्कि फांसी का बनावटी गठान का रूप दिया गया है।
गमछे से गला घोंट दिया
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी रामनरेश पंडो ने बताया कि मृतका उसे अपशगुन होने की बात कहती थी। इस कारण आवेश में आकर महिला की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया था।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में चौकी प्रभारी रेवटी सुमंत पांडेय, प्रधान आरक्षक ज्योतिष पटेल, शिव राजवाड़े, रॉबर्ट तिग्गा, आरक्षक बलिंदर खलखो, तीरथ राजवाड़े, निर्मल राजवाड़े, महासागर तिर्की व जयजीत टोप्पो सक्रिय रहे।