सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में शुक्रवार की दोपहर आंधी-तूफान से महुआ का एक विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़ कर ट्रक पर जा गिरा। इससे ट्रक में पीछे सो रहे अंबिकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बलसेड़ी का विशाल नामक युवक चपेट में आ गया और पेड़ के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।
काफी मशक्कत के बाद पेड़ के नीचे से युवक का शव किसी तरह निकाला जा सका। पहचान के बाद पीएम कराया गया और परिजनों को इसकी सूचना दी गई। इसके अलावे क्षेत्र में कई विद्युत तार व घरों के छप्पर आदि उडऩे की खबरें हैं, जिससे भी बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है। इस आंधी-तूफान से विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई।