Tiger in Surajpur: कुदरगढ़ इलाके में विचरण कर रहा है बाघ, ट्रेस करने अब ड्रोन का लिया जा रहा है सहारा, लगाए गए ट्रैप कैमरे
Tiger in Surajpur: डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों को बाघ के विचरण क्षेत्र से दूर रहने की दी गई समझाइश, बाघ को ट्रेस करने 4 टीमों का किया गया है गठन
सूरजपुर. कुछ दिन पूर्व सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत भैयाथान इलाके में बाघ के पग मार्क मिले थे। इससे क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों में दहशत (Tiger in Surajpur) व्याप्त है। मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे की मदद से बाघ को टे्रस करने का प्रयास किया। वहीं जगह-जगह ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। क्षेत्र के लोगों को समझाइश दी गई कि वे बाघ के विचरण क्षेत्र में न जाए। चरवाहों को भी जंगल की ओर जाने से मना किया गया है।
सूरजपुर वनमंडल के कुदरगढ़ परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक बाघ (Tiger) विचरण कर रहा है। मंगलवार को डीएफओ पंकज कमल के नेतृत्व में कुदरगढ़ रेंजर, बिहारपुर परिक्षेत्र अधिकारी व उडऩदस्ता टीम द्वारा बाघ को ट्रेस करने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया गया। इस दौरान बाघ का पता लगाने 4 दलों का गठन किया गया है।
डीएफओ एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ प्रभात दुबे द्वारा बाघ के ट्रेसिंग समेत अन्य जानकारियां दी। उन्होंने इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी टीम को अवगत कराया। अधिकारियों द्वारा एंटी स्नेअर वॉक का भी प्रशिक्षण दिया गया।
Tiger in Surajpur: जंगल की छान रहे खाक
वन विभाग के अधिकारियों ने पहले दिन कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल की खाक छानी। ड्रोन कैमरे व ट्रैप कैमरे से बाघ का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
वन अधिकारियों ने लोगों को जंगल की ओर मवेशी चराने नहीं जाने की समझाइश दी जा रही है। वहीं इस बात की मुनादी भी गांवों में कराई गई।
Hindi News / Surajpur / Tiger in Surajpur: कुदरगढ़ इलाके में विचरण कर रहा है बाघ, ट्रेस करने अब ड्रोन का लिया जा रहा है सहारा, लगाए गए ट्रैप कैमरे